तीन फीट से उंची प्रतिमा न बनाने के निर्देष

Nagar Nigam thumb 2अजमेर। महापौर धर्मेन्द्र गहलोत द्वारा निरीक्षण के दौरान पाया गया कि आनासागर चौपाटी एवं अन्य स्थानों पर गणेष महोत्सव हेतु मूर्तिकारों द्वारा गणेष प्रतिमाऐं बनाई जा रही है, जो लगभग 3 फुट से अधिक ऊंचाई की बनाई जा रही हैं, जबकि पूर्व में 3 फुट से कम ऊंचाई की मूर्तिया बनाये जाने के निर्देष निगम अधिकारियों द्वारा मूर्तिकारों को दिये जा चुके थे। महापौर द्वारा अवगत कराया गया कि शहर में लगभग हर गली, मौहल्ले में गणेष प्रतिमाऐं स्थापित की जाती हैं। परन्तु सुभाष उधान में एक ही कुण्ड होने के कारण विसर्जन के समय मूर्तियों की दुर्दषा होती है। जिसके कारण आम लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेेस पहुंचती है।
महापौर द्वारा अवगत कराया गया कि सभी स्थानों पर गणेष महोत्सव मनाया जावें परन्तु 3 फुट से अधिक ऊंचाई की मूर्ति स्थापित नहीं करने की अपील की है, एवम् जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक अजमेर को पत्र प्रेषित कर उनके स्तर पर जारी की जाने वाली स्वीकृतियों में 3 फुट से अधिक ऊंचाई की मूर्ति की स्वीकृति नहीं दिये जाने की मांग की है।

उपायुक्त विकास
नगर निगम, अजमेर

error: Content is protected !!