झोलाछाप पर कार्रवाई से पूर्व पहुंच जाती है सूचना

falsund newsगोपालसिंह रावतपुरा
अजमेरनामा फलसूंड- क्षेत्र सहित आसपास के गाँवों में इन दिनों मौसमी बीमारियां बढने से गांव ढाणी में बैठे झोलाछाप डॉक्टर धडल्ले से लोगों का इलाज कर उनसे पैसे वसूल रहे हैं | इधर सरकारी अस्पताल में डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ की कमी के चलते ग्रामीण मजबूरन झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज करवाने को मजबूर है | ये नीम हकीम ना केवल इलाज कर रहे बल्कि अपनी डिस्पेंसरी के आगे मैडिकल की दुकान भी खोल रखे हैं | वहीं दुकान के पिछवाड़े बेड लगाकर गंभीर रोगियों को भर्ती तक कर उनका इलाज करते है तथा लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते हैं |

कार्रवाई की सूचना से पूर्व हो जाते है फरार
कस्बे में बैठे झोलाछापों की पहुंच ऊपर तक होने से आज दिन तक इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई | फलसूंड क्षेत्र के झोलाछाप के खिलाफ फलसूंड थाने में पिछले तीन साल में एक भी कार्रवाई नहीं हुई | एक दो बार चिकित्सा विभाग ने कार्रवाई का प्रयास किया मगर अधिकारियों से फोन से झोलाछाप डॉक्टर सम्पर्क कर कार्रवाई ठंडे बस्ते में डाल देते है

error: Content is protected !!