सामाजिक अंकेक्षण कार्य के लिए जिला स्तर से 140 अधिकारी नियुक्त

महात्मागांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना के कार्यो की होगी सोसियल आॅडिट

zila parishad thumbअजमेर 01 सितम्बर। जिला कलक्टर गौरव गोयल ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना के करवाये गए कार्यो की सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा कार्य की माॅनिटरिंग हेतु जिला स्तर से 140 अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलराम मीना ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत 01 अक्टुबर 2015 से 31 मार्च 2016 तक के महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास के करवाये गए कार्यो की सामाजिक उपयोगिता एवं इन कार्यो पर हुए व्यय का सामाजिक अंकेक्षण करवाने हेतु कलेण्डर जारी किया गया है। जिले में सामाजिक अंकेक्षण कार्य की 01 सितम्बर से शुरू हो चुका है। प्रत्येक पंचायत में होने वाले सामाजिक अंकेक्षण कार्य नियमित माॅनिटरिंग हेतु जिला स्तर से पंचायत राज सहित विभिन्न विभागों में कार्यरत 140 अधिकारी को नियुक्त किया गया है। सितम्बर माह में पंचायत समिति जवाजा में प्रत्येक शुक्रवार को एवं जिले की शेष सभी पंचायत समितियों में प्रत्येक गुरूवार को सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया जायेगा। जिला कलक्टर गौरव गोयल ने प्रत्येक जिला स्तरीय अधिकारी को निर्धारित प्रपत्र में सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा की सूचना तैयार कर ग्राम सभा के अगले दिन जिला परिषद कार्यालय में मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रस्तुत करने हेतु निर्देषित किया गया है।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!