अजमेर के व्यापारी हुए हाईटेक, फेसबुक ने दिया व्यापार में वृद्धि का मंत्रा

राज्य सरकार और फेसबुक का बूस्ट योर बिजनेस कार्यक्रम सम्पन्न
व्यापारी सोशल मीडिया से सीखें व्यापार संवर्धन – जिला कलक्टर

ajmer1lrअजमेर 16 सितम्बर। राज्य सरकार और फेसबुक द्वारा व्यापारियों को व्यापार संवर्धन के लिए सोशल मीडिया का उपयोग सिखाने के लिए आयोजित बूस्ट योर बिजनेस कार्यक्रम आज होटल मेरवाड़ा में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारियों ने फेसबुक विशेषज्ञों से फेसबुक के जरिए व्यापार में बढ़ोतरी के गुर सीखे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के व्यापारी आधुनिक तौर तरीकों से अपने व्यापार को बढ़ाएं। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के प्रयासों से फेसबुक का सहयोग लेकर बूस्ट योर बिजनेस कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसके तहत फेसबुक पेज बनाकर व्यापरियों को व्यापार संवर्धन के तरीके सिखाए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि अजमेर में बड़ी संख्या में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापार है। ऐसे व्यापारों को सोशल मीडिया के जरिए पूरे देश में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए फेसबुक का यह अभियान प्रशंसनीय है। व्यापारी बंधु ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ उठाएं।
कार्यक्रम में फेसबुक के विशेषज्ञों ने स्थानीय कारीगरों और कलाकारों, पारिवारिक कारोबारियों , घरों से संचालन करने वाले एवं स्टार्ट-अप उद्यमियों को उचित समाधान और सूचनाएं प्रदान की। उन्होंने बताया कि मोबाइल अर्थव्यवस्था का कैसे लाभ उठाएं, वेबसाइट पर निवेश किए बगैर अपनी आॅनलाइन मौजूदगी कैसे बनाएं, फेसबुक के जरिए दुनियाभर में 1.7 अरब लोगों तक कैसे पहुंच बनाएं और इंस्टाग्राम के माध्यम से कैसे एक जोरदार विजुअल स्टोरी को दुनिया के साथ बांटे।
फेसबुक इंडिया के प्रमुख (इकोनाॅमिक ग्रोथ इनीशिएटिव्स) रितेश मेहता ने जानकारी दी कि राजस्थान में हजारों कुटीर उद्योग और लघु उद्यम काम कर रहे हैं। राजस्थान सरकार ने उनके संवर्धन तथा कौशलों को उन्नत बनाने के लिए पहले से ही कई कदम उठाए हैं। फेसबुक का बूस्ट योर बिज़नेस प्रोग्राम इन व्यवसायों को समुचित ट्रंेनिंग और स्किल्स प्रदान करेगा ताकि वे अपनी डिजिटल मौजूदगी बना सकें और इस तरह दुनियाभर में ग्राहकों तक पहुंचकर अपने कारोबार को बढ़ा सकें। कार्यक्रम में कार्यक्रम में प्रो. बी.पी.सारस्वत, आरएसआरडीसी के डीजीएम श्री नवीन शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं व्यापारी उपस्थित थे।

भारत से जुड़े कुछ तथ्य
ऽ भारत फेसबुक पर यूज़रों की संख्या के लिहाज़ से विश्व में दूसरे स्थान पर है।
ऽ फेसबुक पर भारत में हर महीने 15 करोड़ यूज़र सक्रिय हैं- इनमें से 95 फीसदी लोग फेसबुक का इस्तेमाल मोबाइल के ज़रिए करते हैं।
ऽ वैश्विक स्तर पर 5 करोड़ से अधिक सूक्ष्म एवं लघु उद्यम (एसएमबी) के पेज फेसबुक पर हैं।
ऽ फेसबुक पर मौजूद भारतीयों की आबादी में से करीब 57 फीसदी किसी न किसी लघु उद्यम से जुड़े हुए हैं।
ऽ भारतीयों और कारोबारों के बीच 1.99 अरब से अधिक संवाद हुए।
ऽ अक्टूबर 2015 तक भारत में फेसबुक पर 20 लाख एसएमबी पेज थे।
ऽ भारत में फेसबुक पर महिला उद्यमियों के एसएमबी पेज बनने की दर पिछले चार साल (2012 से 2015 के दौरान) में छह गुना बढ़ी है।
ऽ ये पेज महिला उद्यमियों को अपने ग्राहकों का आधार बढ़ाने में मदद करते है।

जीएसटी पर संभाग स्तरीय परिचर्चा कल अजमेर में
अजमेर 16 सितम्बर। आगामी वित्तीय वर्ष में लागू होने वाली वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कर प्रणाली पर संभाग स्तरीय परिचर्चा कल दोपहर 3 बजे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जवाहर स्कूल के सामने सिविल लाइन्स स्थित राजीव गंाधी विद्या भवन में आयोजित की जाएगी।
प्रमुख शासन सचिव वित्त एवं सचिव वित राजस्थान सरकार की उपस्थ्ािित में होने वाली संभाग स्तरीय परिचर्चा में अजमेर, नागौर, टोंक एवं भीलवाड़ा से इंडस्ट्री एसोसिएशन, ट्रेड एसोसिएशन, सीए एसोसिएशन एवं टैक्स बोर्ड से जुड़े वकील भाग लेंगे। परिचर्चा कल दोपहर 3 से 5 बजे तक राजीव गांधी विद्या भवन, जवाहर स्कूल के सामने, गोखले लेन, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड काॅलोनी सिविल लाईंस, अजमेर में आयोजित होगी।

राजस्थान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम दिवस कल
अजमेर 16 सितम्बर। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा कल 17 सितम्बर को विश्वकर्मा जयन्ती पर राजस्थान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम दिवस अरबन हाट वैशाली नगर अजमेर में मनाया जाएगा। इस अवसर पर शाम 5 बजे उद्योग विभाग, रीको लि., राजस्थान वित्त निगम, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, बैंक, श्रम विभाग आदि के संयुक्त तत्वावधान में विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा। किया जा रहा है।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि विचार गोष्ठी में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति 2015, राजस्थान एमएसएमई असिसटेन्स योजना 2015, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2014, सिंगल विंडो क्लीयरेन्स सिस्टम, उद्योग आधर मेमोरेण्डम आॅन लाइन प्रणाली, हस्तशिल्प, हाथ करघा दस्तकार योजना, प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम, भामाशाह रोजगार सृजन योजना आदि की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। अतः सभी इच्छुक नये कार्य शुरू करने वाले व्यक्ति उद्यमी इसमें भाग लेकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

error: Content is protected !!