निःशुल्क दवा योजना से मिले सबको लाभ – जिला कलक्टर

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए निर्देश

गौरव गोयल
गौरव गोयल
अजमेर 20 सितम्बर। मुख्यमंत्राी निःशुल्क दवा योजना का लाभ प्रत्येक बीमार व्यक्ति दिया जाना चाहिए। येाजना के अन्तर्गत अत्यावश्यक दवाओं की अनवरत आपूर्ति की जानी चाहिए। सामान्य बीमारियों में काम आने वाली दवाओं को अधिक मात्रा में अस्पतालों को उपलब्ध करवाया जाना चाहिए। चिकित्सा विेभाग के चिकित्सकों एवं अधिकारियों को पर्याप्त माॅनिटरिंग करके दवाओं की उपलब्घता सुनिश्चित की जानी चाहिए। ये निर्देश जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने मंगलवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में प्रदान किए।
उन्होंने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ पात्रा परिवारों तक पहुंचाने के लिए चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य मार्गदर्शकों को विशेष प्रयास करने चाहिए। चिकित्सकों द्वारा बुक किए गए पैकेजेज की साप्ताहिक समीक्षा व्यक्तिशः करने के निर्देश प्रदान किए। निर्धारित संख्या से कम मात्रा में येाजना का लाभ पात्रा व्यक्तियों को दिलवाने में रूचि नहीं लेने वाले चिकित्सकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के.सोनी को ब्यावर राजकीय चिकित्सालय में डायलेसिस की सुविधा आरम्भ करने के लिए योजना बनाने के निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों की स्वच्छता के लिए आंवटित राशि को पुनः लौटाने वाले संस्थानों के वित्तीय कार्यों की जांच करवायी जाएगी। ई-उपकरण साॅफ्टवेयर में इंस्टोलेशन पेंडिंग उपकरणों की प्रवष्टियां आवश्यक रूप से की जानी चाहिए। मौसमी बीमारियों के समय रहते निदान के लिए जिले में स्लाईड कलेक्शन पर्याप्त मात्रा में किया जाना चाहिए। संदिग्ध मरीजों के स्फूटम परीक्षण को सुव्यवस्थ्ति करने के लिए कार्मिकों का प्रशिक्षण जल्द आयोजित किया जाए।
श्री गोयल ने कहा कि जिले में संचालित 108 एम्बूलेंस के मध्य आपसी समन्वय के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए। समस्त एम्बूलेंस में आवश्यक जीवन रक्षक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए। कोटपा एक्ट के अन्तर्गत तम्बाकू सामग्री विक्रय करने वाले, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले तथा विज्ञापन करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए प्रकरण बनाकर जुर्माना वसूला जाना चाहिए। जिले में पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना समस्त सौनोग्राफी केन्द्रों द्वारा की जानी चाहिए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सोनी ने अवगत कराया कि जिले में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत 10 करोड़ 11 लाख 37 हजार 633 की राशि के कुल 23 हजार 775 पैकेज बुक किए गए। इसमें राजकीय चिकित्सालयों द्वारा 8 करोड़ 28 लाख एक हजार 976 रूपयो के 21 हजार 481 तथा निजी चिकित्सालयों द्वारा एक करोड़ 83 लाख 35 हजार 657 रूपयों के 2 हजार 294 पैकेज बुक किए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अबु सूफियान चैहान, उप मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लाल थदानी, प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राम लाल चैधरी सहित जिला स्तरीय एवं ब्लाॅक स्तरीय चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!