बांसवाड़ा में 28 व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

avvnl thumbअजमेर, 29 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री एम. आर. विश्नोई के निर्देशानुसार बिजली चोरी रोकने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अधीक्षण अभियंता (सतर्कता) अजमेर श्री एस. एस. मीणा की देखरेख में प्रभावी कार्यवाही कर गुरूवार को बांसवाड़ा शहर में 28 व्यक्तियों को विद्युत चोरी करते पकड़ा गया जिनके विरूद्ध विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाना (बांसवाड़ा) में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
अधीक्षण अभियंता (सतर्कता) ने बताया कि गत दो दिवस पूर्व भी बांसवाड़ा शहर में अभियान के तहत 20 उपभोक्ताओं के विरूद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। आज सहित अब तक कुल 48 उपभोक्ताओं के विरूद्व विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाना (बांसवाड़ा) में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरूवार को विद्युत चोरी करते पकड़े गए 28 व्यक्तियों में 13 विद्युत उपभोक्ताओं तथा 15 गैर उपभोक्ताओं के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई। इस अभियान में चितौडगढ़, बांसवाडा, उदयपुर, प्रतापगढ, सीवी अजमेर तथा डूंगरपुर के सतर्कता दलों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि बिजली चोरी करने वालों में विद्युत उपभोक्ता श्री सरफत खान पुत्रा श्री अफजल खान, श्री फकरूद्दीन पुत्रा श्री कालू, श्री सेवालाल कलाल पुत्रा श्री गुलाब जी कलाल, श्री देवीलाल पुत्रा श्री रतन लाल सोनी, नीलम पुत्राी जयादेवी, श्री अहमद खान पुत्रा अनकू खान, श्री इरसाद पुत्रा श्री लाल मोहम्मद, श्री रईस मोहम्मद पुत्रा श्री मो. हमदुल्ला, श्री अब्दुल कादर पुत्रा श्री सेयद मीर खान, श्रीमती प्रमिला पत्नी श्री भरत लाल नाई, श्रीमती शांती पत्नी श्री खातु, श्रीमती लीला पत्नी श्री मोहन डिंडोर एवं श्री नासीर मोहम्मद पुत्रा सुलेमान खान है। वहीं गैर उपभोक्ताओं में श्री गहू पुत्रा श्री लालजी, श्री लक्ष्मण पुत्रा श्री माने राना, श्री राजेश पुत्रा श्री रामसिंग, श्री थावर पुत्रा श्री हरदा, श्री गबु पुत्रा श्री केस्ता , श्री कान्ति लाल पुत्रा श्री वेस्ता, श्री जीतु पुत्रा श्री देव, श्री प्रभु पुत्रा श्री वेस्ता, श्री लक्ष्मण पुत्रा श्री गौतम, श्री अनिल पुत्रा श्री हीरालाल, श्री हिदायतुल्पा खां पुत्रा श्री शकुम्पा खां, श्री उदया पुत्रा श्री धनजी मीना, श्री सुखराम पुत्रा श्री लालू खडिया, श्री जितेन्द्र पुत्रा श्री नाथुलाल भोई तथा श्रीमती लीला पत्नी श्री रामचन्द्र भोई शामिल है। इन सभी के विरूद्ध विद्युत चोरी निरोधक थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई हैं।
—000—
84 हजार 519 उपभोक्ताओं को प्रथम बिल जारी
अजमेर, 29 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक 84 हजार 519 विद्युत उपभोक्ताओं को कनेक्शन पश्चात् प्रथम बिल जारी किए गए है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री एम. आर. विश्नोई ने बताया कि निगम द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक कुल 90 हजार 476 विद्युत कनेक्शन जारी कर कुल 84 हजार 519 प्रथम विद्युत बिल उपभोक्ताओं को जारी किए गये हंै। उन्होेंने बताया कि जारी किए गये प्रथम विद्युत बिलों में भीलवाड़ा में 11 हजार 786 बिल है जबकि सीकर में 11 हजार 736, नागौर में 10 हजार 20, उदयपुर सर्किल में 9 हजार 878, प्रतापगढ़ सर्किल में 8 हजार 618, डूंगरपुर में 6 हजार 209, अजमेर जिला वृत्त 6 हजार 538, झुंझुनूं में 5 हजार 661, राजसमन्द में 4 हजार 120, अजमेर शहर में 4 हजार 6, बांसवाड़ा में 3 हजार 190 तथा चित्तौड़गढ़ में 2 हजार 757 उपभोक्ताओं को प्रथम विद्युत बिल जारी किए गये है।

error: Content is protected !!