भाजपा ने किया सर्जिकल स्ट्राईक आपरेषन का स्वागत

bjp-logoअजमेर 29 सितम्बर।भारतीय जनता पार्टी अजमेर ने भारतीय सेना द्वारा पीओके बार्डर पार जाकर किए गए सर्जिकल स्ट्राईक आपरेषन का स्वागत करते हुए सेना सहित प्रधानमंत्री श्री नेरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह तथा रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर का आभार व्यक्त करते हुए इस सफल आपरेषन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है।षिक्षा मंत्री श्री वासुदेव देवनानी,महिला व बाल विकास मंत्री श्री मती अनिता भदेल, शहर जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव,देहात जिलाध्यक्ष प्रो. बी.पी.सारस्वत, पूर्व मंत्री श्रीकिषन सोनगरा,पूर्व सांसद रासासिंह रावत,महापौर घर्मेन्द्र गहलोत,एडीए अध्यक्ष षिवषंकर हेड़ा,पूर्व अध्यक्ष धर्मेष जैन,पूर्व विधायक हरीष झामनानी,महामंत्री रमेष सोनी, जयकिषन पारवानी,उपमहापौर सम्पत सांखला,मण्डल अध्यक्ष राजेष शर्मा, राजकुमार ललवानी,योगेष शर्मा, बलराज कच्छावा, मुकेष खीचीं,सोहन शर्मा ने जारी बयान में कहा कि इससे सरकार व सेना का गौरव बढ़ा है। देष गत 27 सालों से आतंकवाद से लड़ रहा हैं तथा उरी में आतंकी हमले के पष्चात ऐसे आपरेषन की मांग पूरे ही देष में थी जिसे सेना व सरकार ने पूरे आत्मविष्वास के साथ परिणाम तक पहॅंुचाया हैं।
भाजपा नेताओं ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी कैम्पों को नेस्तनाबूद करने के इस राष्ट्रभक्ति से सरोबार अभियान को देष का मनोबल उठाने वाला बताते हुए कहा कि इससे उरी के दिवंगत शहीदों की आत्मा को शंाति तथा उनके परिजनों को राहत मिलेगी।
भाजपा ने कहा दिपावली से एक माह पूर्व किए इन धमाकों से देष हर्षोल्लित हैं तथा सुरक्षा बलों की बार्डर पर व देष के भीतर पूरी सजगता प्रषंसनीय है। तथा इससे पाकिस्तान के नापाक इरादें कमजोर होगे।

error: Content is protected !!