निगम द्वारा 75 हजार 275 घरेलू कनेक्शन जारी

avvnl thumbअजमेर, 6 अक्टूबर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. ने चालू वित्तीय वर्ष के अगस्त माह तक 75 हजार 275 घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये जाकर उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया गया है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री एम. आर. विश्नोई ने बताया कि आलोच्य अवधि में दिये गये घरेलू विद्युत कनेक्शन में 64 हजार 974 कनेक्शन सामान्य श्रेणी के तथा 10 हजार 301 कनेक्शन बीपीएल श्रेणी के लोगों को प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। उन्हांेने बताया कि जारी किये गये विद्युत कनेक्शनों में नागौर वृत में 9 हजार 770 कनेक्शन जारी किये गये जबकि भीलवाड़ा में 9 हजार 597, सीकर में 9 हजार 226, प्रतापगढ़ में 8 हजार 53, उदयपुर में 7 हजार 380, झुंझुनूं में 6 हजार 865, अजमेर जिला वृत में 5 हजार 474, डूंगरपुर में 5 हजार 284, चितौड़गढ़ में 4 हजार 797, बांसवाड़ा में 3 हजार 15, राजसमन्द में 2 हजार 961 तथा अजमेर शहर वृत में 2 हजार 853 घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये गये।
अघरेलू श्रेणी के विद्युत कनेक्शन –
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि निगम द्वारा आलोच्य अवधि में 8 हजार 37 अघरेलू श्रेेणी के विद्युत कनेक्शन जारी किये गये है। जिसमें सर्वाधिक सीकर वृत में एक हजार 600 कनेक्शन, झुंझुनूं में एक हजार 183, भीलवाड़ा में 848, नागौर में 838, उदयपुर में 795, अजमेर जिला सर्किल में 743, अजमेर शहर वृत में 603, चितौड़गढ़ में 416, राजसमन्द में 387, बांसवाड़ा में 287, डूंगरपुर में 230 तथा प्रतापगढ़ में 107 कनेक्शन जारी किये गये है।
—000—

error: Content is protected !!