लॉटरी के द्वारा क्षेत्रावार आरक्षित वर्ग का निर्धारण

beawar-samacharब्यावर, 7 अक्टूबर। कृषि उपज मण्डी समिति ब्यावर के चुनाव के तहत कृषि उपज मण्डी समिति के सभाभवन में कृषक प्रतिनिधियों के लिए निर्वाचन क्षेत्रा को लॉटरी के माध्यम से आरक्षित किया गया।
प्राधिकृत अधिकारी निर्वाचन व उपखण्ड अधिकारी आशीष गुप्ता के अनुसार कृषि उपज मण्डी समिति ब्यावर वर्ग ’स’ के आगामी चुनाव में कृषक प्रतिनिधियों में कृषि उपज मण्डी अधिनियम 1961 धारा 7 ए व राजस्थान कृषि उपज मण्डी नियम 1963 के नियम 5 ए में निहित उपबन्धों के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व महिलाओं के लिए पद आरक्षित रखने का प्रावधान होने एवं कृषि उपज मण्डी समिति ब्यावर वर्ग ’स’ का अध्यक्ष पद अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित होने के कारण कुल 6 कृषक प्रतिनिधियों का चुनाव होना है। उन्होंने बताया कि कृषि उपज मण्डी समिति सभागार में जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायतों के सरपंच, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि एवं अधिकारीगण की उपस्थिति में वार्डा को आरक्षित करने के लिए लॉटरी निकाली गई।
लॉटरी के बाद वार्डवार आरक्षित वर्ग
कृषक प्रतिनिधियों के निर्वाचन क्षेत्रा लॉटरी द्वारा आरक्षित करने की प्रक्रिया के बाद वार्ड अथवा क्षेत्रा संख्या 1 अनुसूचित जाति, वार्ड 2 महिला, वार्ड 3 महिला, वार्ड 4 सामान्य, वार्ड 5 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला एवं वार्ड 6 को अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु आरक्षित घोषित किया गया। –00–
विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
ब्यावर, 7 अक्टूबर। एवीवीएनएल द्वारा 11 के.वी. पाली बाजार फीडर के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य के कारण 8 अक्टूबर 2016 को प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियन्ता सीएसडी-द्वितीय कैलाशचन्द जैन ने बताया कि विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण 11 के.वी. पाली बाजार फीडर से संबंधित क्षेत्रा सेन्टपॉल स्कूल, लोकाशाह नगर प्रथम, द्वितीय, प्रताप कॉलोनी, कुन्दन नगर, कड़ीवाल मौहल्ला, लौहार बस्ती, जैन कॉलोनी, विनोद नगर, लोढ़ा कॉलोनी, मुणौत कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, हरिजन बस्ती, गीता भवन, वर्द्धमान कॉलेज, ओमनगर, शास़्त्रानगर, रामनगर, फतेह नगर, विट्ठल बस्ती, मेवाड़ी गेट के बाहर का एरिया आदि प्रभावित होंगे। –00–
रोगों से बचाव व रोकथाम हेतु फोगिंग
ब्यावर, 7 अक्टूबर। नगरपरिषद ब्यावर व चिकित्सा विभाग द्वारा शहर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों की रोकथाम व मच्छरों पर नियंत्राण के लिए पायरेथ्र्रिम दवा का मशीन द्वारा फोगिंग का कार्य किया जा रहा है।
नगरपरिषद आयुक्त पदमसिंह चौधरी के अनुसार वर्षाजनित रोगों की रोकथाम के लिए शहर में फोगिंग का कार्य चिकित्सा विभाग के सहयोग से 26 सितम्बर 2016 से 8 नवम्बर 2016 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जा रहा है।
यहां होगी फोगिंग
आयुक्त श्री चौधरी के अनुसार 7 से 10 अक्टूबर 2016 तक चांगगेट, लुहार बस्ती, विट्ठल बस्ती, जटिया कॉलोनी, गंगा मैया मार्ग, हरिजन कॉलोनी, शास़्त्रानगर, वर्द्ध्रमान कॉलेज मार्ग, सोमनाथ कॉलोनी, बोहरा कॉलोनी, सांखला कॉलोनी, सोलिवाल चौक, मुणौत नगर, फतेहनगर, रामनगर, ओमनगर, पारसी कॉलोनी, खन्ना कॉलोनी, साधों की गली तक ( इन सभी क्षेत्रों में आने वाले गली मौहल्ले) सम्पूर्ण सफाई क्षेत्रा संख्या 5 में आने वाली गलियां आदि क्षेत्रों में फोगिंग की जाएगी। इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों को भी सफाई क्षेत्रा के अनुसार विभक्त कर फोगिंग का कार्य किया जा रहा है। –00–

error: Content is protected !!