सीएलजी मिटिंग का हुआ आयोजन

police logoपुलिस थाना बादंरसिदंरी में हर माह की भॉंति श्रीमान वृताधिकारी किषनगढ श्री जगदीषसिंह राव व थानाधिकारी श्री मदनलाल उनि0 की अध्यक्षता में मिटिंग का आयोजन किया गया। सीएलजी सदस्यों ने अपने -अपने विचार विमर्ष व्यक्त किये गये। थाना क्षैत्र में होने वाले अपराध पर रोकथाम बाबत आवष्यक विचार विमर्ष किया गया। सीएलजी सदस्यो ने बताया कि एनएच-8 बांदरसिंदरी चौराया पर पुलिया निर्माण की अतिआवष्यकता हैं जिससे आये दिन होने वाले दुर्घटनाओं पर अंकुष लगेगा। खुला चौराया होने के कारण दुर्घटना होने की अत्यधिक सम्भावना होती है। इसके साथ ही सदस्यों ने बताया कि चौराया पर एक पशु साण्ड है जो आये दिन घातक रूप से हमला कर चोट ग्रस्त करता है। इस प्रकार साण्ड द्वारा अचानक किये जा रहे हमला से चोट ग्रस्त होने तथा अनहोनी घटना कारित होने की सम्भावना रहती है। थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि पंचायत व गौषाला स्तर पर बातचीत की जाकर इस समस्या का समाधान निकाला जावेगा। इसके साथ ही सीएलजी सदस्यों ने थाना स्टाफ द्वारा पुलिस की छवि बनाये रखने व आमजन से अच्छे व्यवहार रखने पर धन्यवाद दिया। सीएलजी मिटिंग में करीबन 30 सदस्य उपस्थित हुये।

error: Content is protected !!