पटेल मैदान पर मां दुर्गा की आरती

maa durgaअजमेर दिनांक 10.10.2016 नगर निगम द्वारा आयोजित दशहरा महोत्सव 2016 के तहत पटेल मैदान ग्राउण्ड पर माँ दुर्गा की आरती पंडित श्री संतोष शर्मा के सानिध्य में श्रीमति सीमा शर्मा उप निबन्धक रेवेन्यू बोर्ड, विन्टा लेबोट्रीज के मालिक श्री नीरज पारीक सपत्नि, श्रीमति उषा कच्छावा प्रिंसिपल राजा कोठी विधालय, श्रीमति निषा सक्सेना एवं श्रीमति कान्ता चौहान वरिष्ठ अध्यापिका एवं महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत सपत्नि द्वारा की गई। इस अवसर पर उपमहापौर सम्पत सांखला, पार्षद श्री समीर शर्मा, मेला अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, पार्षद श्री धर्मेन्द्र शर्मा श्री प्रदीप राज पारीक, श्री प्रकाश डूडी आदि उपस्थित रहे।
महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि दिनांक 11.10.2016 को प्रातः 08.00 बजे माँ दुर्गा की मूर्ति का विर्सजन हेतु जुलूस बैण्ड बाजे के साथ पटेल मैदान ग्राउण्ड से प्रारम्भ होकर सुभाष उद्यान में पहुंचेगी।
पटेल मैदान स्थित ग्राउण्ड पर गरबा रास का आयोजन सांय 07.30 बजे महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत द्वारा प्रारम्भ कर किया गया, जिसमें रिद्धम आर्केस्ट्रा के कलाकारों द्वारा गरबा से सम्बंधित गाने व पेरोडी पर गरबा कलाकारों ने जमकर गरबा नृत्य किया। इस अवसर पर गरबा समिति संयोजक श्री रमेश सोनी, श्री चन्द्रशेखर बालोटिया, श्री चन्द्रेश सांखला, श्री धर्मेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे। महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि गरबा रास कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतियोगिओं मे से उर्त्कष गरबा रास करने वाले व्यक्तिगत व ग्रुप को प्रतिदिन पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि गरबा रास कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतियोगिओं मे से मिस्टर गरबा, मिस गरबा को डबल डोर रफ्रीजरेटर, मिस्टर उप गरबा, मिस उप गरबा को सैमसंग एल.ई.डी टी.वी., बेस्ट कपल को वॉषिंग मषीन एवम् 7 डी के 10 कुपन बच्चों को व 10 जीओ सिम, 250 टोकन धारी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि माननीय कलक्टर श्री गौरव गोयल, माननीय षिक्षा राज्य मंत्री राजस्थान सरकार श्री वासुदेव देवनानी व महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये।
जवाहर रंगमंच पर आयोजित श्री रामलीला मंचन में वृंदावन से आये कलाकारों द्वारा विभिषण शरणागति, शीतबन्ध रामेष्वर स्थापना, अंगद रावण संवाद, लक्ष्मण शक्ति आदि प्रसंगों का भावपूर्ण मंचन किया गया। इससे पूर्व भगवान श्री राम की आरती अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री षिवषंकर हेडा, प्रसिद्ध उद्योगपति एवं कांग्रेस नेता श्री हेमन्त भाटी एवम् महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत द्वारा की गई। पार्षद संयोजक श्री भागीरथ जोशी, मेला अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, श्री रविन्द्र शर्मा, श्री अनिल जैन, श्री सुरेष खन्ना, श्री मुकेष मुर्जवानी, श्री राजेष बंजारा श्री राहुल सैन, श्री अनिल उदासी, श्री सुनील लखन, श्री तरूण जैन आदि उपस्थित रहें।
संयोजक श्री भागीरथ जोशी ने बताया कि कल दिनांक 11.10.2016 को जवाहर रंगमंच पर आयोजित रामलीला मंचन में कुम्भकरण वध, मेघनाथ वध, रावण वध, माता सीता से वानरों का मिलन, माता सीता की अग्नि परिक्षा आदि प्रसंगों का भावपूर्ण मंचन किया जायेगा।
मेला अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह रलावता ने बताया कि दिनांक 11.10.2016 को पटेल मैदान स्थित ग्राऊन्ड पर रावण, कुम्भकरण व मेघनाथ के पुतलों का दहन सांय 05.30 बजे किया जायेगा दहन से पूर्व श्री अग्रवाल पंचायत घसेटी धडा द्वारा घसेटी बाजार स्थित रघुनाथ मंदिर से पटेल मैदान पहुंचने वाली भगवान श्री राम की सवारी का स्वागत किया जायेगा साथ ही आकर्षक आतिषबाजी का आयोजन भी किया जायेगा एवम् पटेल ग्राउण्ड स्थित मंच से भगवान श्री राम से सम्बंधित भजनों का भी प्रसारण किया जायेगा।
महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि दिनांक 11.10.2016 को होने वाले रावण दहन के अवसर पर आने वाले अपार जनसमुह को ध्यान में रखते हुए पटेल ग्राउण्ड पर 3 प्रोजेक्टर की व्यवस्था की गई है जिसमें पूरे आयोजन का सिधा प्रसारण होगा।

महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि नगर निगम द्वारा इस वर्ष शहरवासियों में देष, धर्म, संस्कृति की रक्षा का भाव जागे इस हेतु दो दिवसीय शस्त्र पूजन समारोह स्थानीय गरबा रास स्थल पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें विधि विधान व मंत्रोउच्चार द्वारा शस्त्र पूजन किया गया।
मेला अधिकारी (गजेन्द्र सिंह रलावता)

error: Content is protected !!