नही मिल रही चीनी

baran samacharबारां 10 अक्टूबर । बारां जिले के शाहाबाद ब्लॉक की संदोकड़ा व् क्स्बानोनेरा ग्राम पंचायत के राशनकार्ड धारियों को आज तक चीनी नसीब नही हुई है । क्स्बानोनेरा गांव के बंसी, हटीला, बिरखा जाटव ने बताया कि हमे और अन्य उपभोक्ताओं को 30 माह से चीनी नही मिली है । इस ग्राम पंचायत में बीपीएल के 100 व् अन्तोदय के 198 के लगभग राशन कार्ड मगर हमे अभी तक भी चीनी नही मिली है । उन्होंने बताया कि इस सरकार में मात्र 2 बार ही चीनी मिली है । इन लोगो का कहना है कि जो लोग पात्रता रखते है, उनको लाभ नही मिल रहा है । और जो पात्र नही है उनको लाभ मिल रहा है । इस तरह हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है । इन लोगो ने बताया कि इस ग्राम पंचायत में खाद्य सुरक्षा का लाभ नही मिल रहा है । इसी तरह ग्राम पंचायत संदोकड़ा के गांव पुरैनी के गजुआ माली, बंशी माली, रामश्री माली ने बताया कि डीलर द्वारा हमे 3 लीटर केरोसीन दिया जा रहा है । और राशन कार्ड में 4 लीटर की एंट्री की जा रही है । और कुछ कहते है तो बोला जाता है कि लेना है तो 3 लीटर ही मिलेगा । उन्होंने बताया कि चीनी मिले टी बरस गुज़र गये । इस संबंध में जिला रसद अधिकारी शंकरलाल ने बताया कि इंस्पेक्टर को भेजकर मामले को दिखवाया है । और डीलर को पाबंद कर दिया है ।

फ़िरोज़ खान
बारां(राजस्थान)

error: Content is protected !!