अपना अजमेर का विचार वाहन मुक्त शनिवार
अजमेर 11 अक्टूबर। अपना अजमेर संस्था पर्यावरण संरक्षण पर जो कार्य कर रही है उसकी समीक्षा बैठक कल 12 अक्टूबर बुधवार को सांय 05 बजे स्वामी कॉम्पलेक्स रसोई बैंक्वेट हॉल में पर रखी गयी है। इस बैठक में पर्यावरण मित्रों को पिछले दो माह की समस्त गतिविधियों की समीक्षा एवं आगामी कार्य योजना के लिये सुझाव लिये जायेंगे। इस बैठक में पर्यावरण उपस्थित रहेगें।
कंवलप्रकाश
सूत्रधार
मो. 9829070059