’’पं0 दिनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत षिविर ’’की आज से (14 अक्टुबर) होगी शुरूआत

’’पं0 दिनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत षिविर ’’की आज से (14 अक्टुबर) होगी शुरूआत
जिला स्तर से होगी माॅनिटरिंग, जिला कलक्टर ने नियुक्त किये जिला स्तर से प्रभारी अधिकारी

zila parishad thumbअजमेर 13 अक्टुबर। जिला कलक्टर गौरव गोयल के निर्देष पर जिले की ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान हेतु ‘‘पं.दिनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत षिविर ’’ का आयोजन आज से (14 अक्टुबर) से प्रारम्भ होगा। पंचायतों में आयोजित होने वाले समस्या समाधान षिविर में जिला स्तर से माॅनिटरिग हेतु जिला कलक्टर ने सभी पंचायत समितियों में जिला स्तर से प्रभारी अधिकारीयों की नियुक्ति कर दी है। ष्
जिला परिषद मुख्यकार्यकारी अधिकारी कमलराम मीना ने बताया कि पंचायत षिविर कार्यक्रम के तहत खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं पंचायत राज विभाग से संबधित ग्रामीणों की ग्राम पंचायत स्तरीय समस्याओं का समाधान किया जायेगा। पंचायत षिविर में पंचायतराज योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं की स्वीकृतियाॅ मौके पर ही जारी की जायेगी। राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त आवासीय योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा आवास का अपेक्षित स्तर पर निर्माण होने के उपरान्त भी आगामी किस्तों का हस्तान्तरण जिन लाभार्थियो को नही हुआ है, उनका मौके पर ही टीम सदस्यों को नियोजित कर वांछित दस्तावेज तैयार करवाये जायेगें। इस कार्य की नियमित माॅनिटरिग करने हेतु जिला परिषद से अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पंचायत समिति केकड़ी, अधिषाषी अभियंता (अभियांत्रिकी) को पंचायत समिति मसूदा, अधिषाषी अभियंता (सीडी) को पंचायत समिति भिनाय, वरिष्ठ लेखाधिकारी पंचायत प्रकोष्ठ को श्रीनगर, सहायक अभियंता (सीडी) को पंचायत समिति अंराई, सहायक अभियंता नरेगा को पंचायत समिति किषनगढ़, लेखाधिकारी नरेगा को पंचायत समिति पीसांगन, विजेन्द्रसिंह राठौड़, जिला समन्वयक एसबीएम को पंचायत समिति सरवाड़, विकास जादम जिला समन्वयक आईईसी नरेगा को पंचायत समिति जवाजा का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
शुक्रवार को जिले की अंराई पंचायत समिति में देवपुरी व कटसुरा भिनाय पंचायत समिति की भिनाय व बूबकियां जवाजा पंचायत समिति की जालियां प्रथम व मेड़िया मसूदा पंचायत समिति की अंधेरी देवरी व लुलवा श्रीनगर पंचायत समिति की बीर व दांता किषनगढ़ पंचायत समिति की कोटड़ी व नोसल, केकड़ी पंचायत समिति आलोली व सदार, सरवाड़ पंचायत समिति की अजगरा व लल्लाई एवं पीसांगन पंचायत समिति की कानस व भगवानपुरा ग्राम पंचायतों में दिनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत षिविर का आयोजन होगा।
पंचायत षिविरों में होगें ये कार्यः- षिविर में ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के रिकार्ड का अद्यतन, 14 वां वित आयोग, राज्य वित्त आयोग पंचम का क्रियान्वयन, आॅनलाईन माॅनिटरिंग की समीक्षा, स्वच्छ भारत मिषन, गांवों में नियमित साफ-सफाई व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों में पट्टे जारी करना, जनता जल योजना एवं अन्य पेयजल स्त्रोत, हेण्डपम्प संधारण, एकीकृत जलग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम की समीक्षा, मुख्यमंत्री जलस्वालम्बन अभियान की समीक्षा, महात्मा गांधी नरेगा योजना, इन्दिरा आवास, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास सहित सभी आवास योजनाओं की समीक्षा, सांसद विकास कोष, विधायक विकास कोष, मगरा योजना, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद योजनाओं की समीक्षा की जायेगी।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!