जुआ खेलते पकडे गये 20 आरोपी

कुल 11,70,000 रूपये बरामद

juaपुलिस थाना आदर्षनगर में थानाधिकारी नरपतसिंह पु0नि0 को जिला पुलिस स्पेशल टीम के प्रभारी श्री विजयसिंह उप निरीक्षक ने जरिये टेलिफोन इतला दी कि आनन्द उर्फ आन्नू भाई निवासी केसरंगज अजमेर के आदर्शनगर थाना इलाके में मदरसे के पास बडगांव स्थित बाडे में बने कमरे में करीब 20-22 व्यक्ति मिलकर छक्के दानें से लाखो रूपये की रकम दांव पर लगाकर जुआं खेल रहे है। आदि इतला पर नियमानुसार खाना तलासी वारन्ट प्राप्त कर मन नरपतसिंह पु0नि0/थानाधिकारी मय हैड कानि 97 जस्साराम, हैड कानि 518 रामकिशन, कानि 1350 हेमन्त कुमार, कानि 2403 सुखदेव, कानि 1706 धनपाल मय जीप चालक के मुताबिक इतला के मदरसे के पास बडगांव स्थित श्री आनन्द उर्फ आन्नू भाई पुत्र श्री भानूराम जाति हरिजन निवासी पी/1168 बडा पीर रोड वार्ड सं0 18 केसरगंज अजमेर के बाडे में पहुंचा जहां पर बाडे में बने कमरे में 20 व्यक्ति गोल आकार में फर्स पर छक्का दाने से जुआ खेलते हुए मिये जिनको प्राप्त इतला से अवगत कराकर ज्यों के त्यों बेठे रहने की हिदायत कर नाम पते पुछे तथा तलाशी ली तो मिली रकम निम्न प्रकार हैः-
01. रमेंश पुत्र श्री मीठालाल जाति सिंधी उम्र 44 साल निवासी जनता कॉलोनी वैशालीनगर अजमेर के कब्जे से कुल 50,000 रूपये।
02. श्री अब्दूल रसीद पुत्र श्री अब्दुल सलीम जाति मुसलमान उम्र 47 साल निवसी म0न0 118 डाल की गली सोजत जिला पाली के कब्जे से 60,000 रूपये।
03. श्री मनोज कुमार पुत्र श्री भागचन्द जाति सिंधी उम्र 42 वर्ष निवासी जी ब्लॉक वैशाली नगर अजमेर के कब्जे से 45,000 रूपये।
04. श्री राजकुमार उर्फ शाहरूख पुत्र स्व0 श्री चन्द खटवानी जाति सिंधीउम्र 44 साल निवासी जनता कॉलोनी वैशाली नगर अजमेर के कब्जे से 55,000 रूपये।
05. श्री गोपाल पुत्र श्री ओमप्रकाश जाति सुनार उम्र 31 साल निवासी लारजस लाईन वैशाली नगर पुलिस थाना क्रिश्चियनगंज अजमेर के कब्जे से 42,000 रूपये।
06. श्री कन्हैयालाल पुत्र श्री रामचन्द्र सोनी उम्र 45 साल निवासी सांवो का बास सोजत सिटी जिला पाली के कब्जे से 55,000 रूपये।
07. श्री चैनाराम पुत्र छेलाराम जाति पटेल उम्र 35 साल निवासी दीवान जी की प्याउ बिलाडा जिला जाधोपुर के कब्जे से 53,000 रूपये।
08. जगदीश पुत्र श्री मुरलीधर जाति सिंधी उम्र 32 साल निवासी अजयनगर यूआईटी कॉलोनी रामगंज अजमेर के कब्जे से 39,000 रूपये।
09. श्री मुस्तफा पुत्र श्री अब्दूल अजीज जाति मुसलमान उम्र 51 साल निवासी फूला गंज अजमेर से 61,000 रूपये।
10. श्री मेहराजुद्दीन कुरेशी पुत्र श्री हाजी सलामुद्दीन जाति मुसलमान उम्र 39 साल निवासी बडी मंडी नसीराबाद अजमेर से 40,000 रूपये।
11. श्री कमलेश पुत्र श्री वासुदेव मल जाति सिंधी उम्र 39 साल निवासी चौधरी कॉलोनी वैशाली नगर अजमेर से 56,000 रूपये।
12. मोहम्मद जाहिद पत्र श्री मोहम्मद हनीफ जाति मुसलमान उम्र 43 साल निवासी हवाचक्की मौहल्ला नसीराबाद अजमेर से 54,000 रूपये।
13. श्री बाबूलाल पुत्र श्री चेनाराम जाति जाट उम्र 28 साल निवासी बस स्टेण्ड के पास भोपालगढ जोधापुर से 46,000 रूपये।
14. श्री भैरूसिंह पुत्र श्री बंशीलाल जाति पुरोहित उम्र 33 साल निवासी रियांबाडी जिला नागौर से 52,000 रूपये।
15. प्रदीपसिंह पुत्र श्री महिपालसिंह चौहान जाति राजपूत उम्र 33 साल निवासी म0न0 186/28 भजनगंज नयी बस्ती अजमेर के कब्जे से 52,000 रूपये।
16. आरिफ हुसैन पुत्र श्री रहीम बक्स जाति मुसलमान उम्र 37 साल निवासी रसाला मण्डी नसीराबाद अजमेर के कब्जे से 31,000 रूपये।
17. रामेश्वर पुत्र श्री रतनलाल जाति सोनी उम्र 38 साल निवासी गांव जाटावास पुलिस थाना पादूकंला जिला नागौर से 59,000 रूपये।
18. श्री तरूण पुत्र श्री इन्द्रचन्द जाति ब्राहमण उम्र 34 साल निवासी सेवकांे का मौहल्ला मेडता जिला नागौर से 53,000 रूपये।
19. सुलेश पुत्र श्री दयाशंकर जाति कायस्थ उम्र 45 साल निवासी रावण की बगीची केसरगंज अजमेर के कब्जे से 57,000 रूपये।
20. नरेश पुत्र श्री श्यामलाल जाति यादव उम्र 39 साल निवासी म0न0 97 आदर्शनगर अजमेर के कब्जे से 41,000 रूपये। तथा हर बीसों व्यक्तियों के बीच में दावं पर लगायी गई कुल रकम 1,69,000 रूपयें मिली।
इस प्रकार उक्त व्यक्तियों द्वारा आनन्द उर्फ आन्नू भाई के मदरसे के पास बडगांव में स्थित बाडे में छक्का दाने से जुआ खेलते पाये जाने पर अश्याय जुआ रकम कुल 11,70,000 रूपये को धारा 3/4 आरपीजीओ में बतौर वजह सबूत जरिये फर्द जप्त कर कब्जे पुलिस में लिया जाकर उपरोक्त व्यक्तियों को गिरफतार किया गया एवं 6 कारे एवं 2 मोटरसाईकिलो को धारा 207 एमवी एक्ट में जप्त की गई। जांच धारा 3/4 आरपीजीओ की श्री बाबूलाल एएसआई के जिम्मे की गई।

हजारीबाग से बस चोरी, बस बरामद व चोर गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज में राजेष गुप्ता पुत्र श्री ओमप्रकाष गुप्ता उम्र 54 साल निवासी चटाई मौहल्ला केसरगंज अजमेर ने हाजिर थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि मेरी बस नं0 आरजे 01 पीए 3723 जो कि मेरे भाई गिरिष कुमार गुप्ता के नाम से रजिस्टर्ड है। उक्त वाहन को कल दिनांक 15.10.16 को रात्री 10 बजे वाहन खलासी श्री षिवदत्त सिंह पुत्र श्री प्रहलाद दान निवासी चारणों का बास खारी खुर्द तहसील जोधपुर जिला जोधपुर को संभलाकर व 100 रू खाने के लिये देकर गये थे। सुबह वापस हजारीबाग आये तो देखा कि मेरी सभी गाडियां वहां पर थी लेकिन उक्त गाडी वहां पर नही थी जिसकी काफी खोजबीन की परन्तु बस का कहीं पर भी पता नहीचला आदि रिपोर्ट पर मु0न0 248/16 धारा 379 भादस मे दर्ज किया गया। प्रकरण मे दौराने अनुसंधान बाद तलाष मुल्जिम श्री षिवदत्त सिंह पुत्र श्री प्रहलाद जाति चारण उम्र 30 साल निवासी चारणों का बास खारी खुर्द थाना डांगियावास जिला जोधपुर को गिरफतार कर चोरी की गयी बस को बरामद किया गया।

55 वर्षिय व्यक्ति की ब्रेन टयूमर बिमारी से मौत
पुलिस थाना रामगंज मे मेडिकल ज्यूरिष्ट श्री राजेष चौधरी ने जेएलएनएच अजमेर से जरीये टेलिफोन इतला दी कि दिनंाक 15.10.16 को सम 8.25 पी.एम. पर चंदन पुत्र खूबचंद ब्रेन टयूमर की बीमारी से भर्ती हुआ था जिसकी 11.15 पी.एम. पर दौराने ईलाज मृत्यु हो गई आदि रिपोर्ट पर थाना हाजा पर मर्ग नं0 33/16 धारा 174 जाफौ मे दर्ज कर मृतक के वारीषान की तलाष जारी है। मृतक के पास से श्याम कुमार पुत्र मेघा राम जाति सिंधी निवासी भगवानगंज अजमेर नाम से राषन कार्ड मिला है जहां पर जाकर मालूमात किया जो वहां पर श्रीमति लक्ष्मी देवी पत्नि श्री खूबचंद यादव निवासी भगवानगंज अजमेर मिली जिसने बताया कि उक्त व्यक्ति को कोलोनी मे श्याम उर्फ चंदन नाम से जानते थे जो कि मेरे मकान मे किराये पर रहता था जिसके परिवारजनों के बारे मे मुझे कोई मालूमात नही है जिस पर मृतक के वारीसान की तलाष जारी है।हुलिया मृतक- नाम श्याम उर्फ चंदन पुत्र मेघाराम निवासी भगवानगंज अजमेर उम्र करीब 55 साल, रंग गेंहुआ, शरीर मध्यम, काले रंग का छोटा पजामा व स्लेटी रंग की शर्ट पहने है। बाल व दाडी काली व सफेद है। दांये हाथ के पोंचे पर मोर गुदा हुआ है व बांये हाथ की कलाई पर गोदना गुदा हुाअ है।

शांती व्यवस्था भंग करने पर 1 व्यक्ति गिरफतार
पुलिस थाना रामगंज में हाजा क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग करने पर श्री इकरामुद्वीन श्री सलामुद्वीन जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी आसामों का मोहल्ला खानपुरा थाना रामगंज अजमेर को धारा 151 जाफौ मे गिरफतार किया गया।
मु0न0 228/16 धारा 377,498ए भादस मे मुल्जिम गिरफतार
पुलिस थाना रामगंज में पर दर्ज मु0न0 228/16 धारा 377,498ए भादस मे बाद अनुसंधान मुल्जिम श्री शषीपाल पुत्र श्री तोलाराम शर्मा जाति ब्राहम्मण उम्र 57 साल निवासी 3/11 हाउसिंग बोर्ड कोलोनी कंचन नगर दौराई थाना रामगंज अजमेर को गिरफतार किया गया।

पुलिस थाना मसुदा में को 1.श्री हीरासिंह पुत्र छगना जाति रावत उम्र 32 साल निवासी देवपुरा 2 श्री छोटू सिंह पुत्र बाबू जाति रावत उम्र 35 साल निवासी देवपुरा पुलिस थाना मसूदा जिला अजमेर को 151 सी आर पी सी में गिरफ्तार किया गया एव 1 चालान 185 एम वी एक्ट में चालान किया गया ।

शांति भंग में 2 गिरफतार
पुलिस थाना मसुदा में पिछले 24 घण्टो में को 1.श्री हीरासिंह पुत्र छगना जाति रावत उम्र 32 साल निवासी देवपुरा 2 श्री छोटू सिंह पुत्र बाबू जाति रावत उम्र 35 साल निवासी देवपुरा पुलिस थाना मसूदा जिला अजमेर को 151 सी आर पी सी में गिरफ्तार किया गया एव 1 चालान 185 एम वी एक्ट में चालान किया गया ।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही थाना 2,श्रीनगर 7,कुल 60 की कार्यवाही में थाना,,कूल ,510 की कार्यवाही में थाना , 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना,मदनगंज 1,,कूल

षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना, रामगंज 1,मदनगंज 2,मसुदा 2,,कुल
13 आरपीजीओ में थाना,आदर्षनगर 20,कुल 20
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना, कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना,,कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, ,कुल
स्थाई वारन्टी में थाना कुल

error: Content is protected !!