ग्राम पंचायत अतीतमण्ड व नून्द्रीमालदेव में शिविर 21अक्टूबर को

beawar-samacharब्यावर, 20 अक्टूबर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर माह के प्रत्येक शुक्रवार को प्रत्येक पंचायत समिति की 2 ग्राम पंचायत पर आयोजित किये जा रहे हैं, इन शिविरों में एक ही स्थान पर 14 सरकारी विभाग आमजन की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर रहे हैं। इसी क्रम में जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अतीतमण्ड एवं नून्द्रीमालदेव में 21 अक्टूबर 2016 को शिविर आयोजित किये जाएंगे।
उपखण्ड अधिकारी आशीष गुप्ता ने बताया कि पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर का जिला स्तरीय शुभारम्भ गत 14 अक्टूबर 2016 को ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत जालिया-प्रथम से हुआ था, इसी दिन ग्राम पंचायत मेड़िया में भी शिविर आयोजित कर आमजन की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण कर राहत दी गई, इसी क्रम में शुक्रवार 21 अक्टूबर को ग्राम पंचायत अतीतमण्ड व नून्द्रीमालदेव में शिविर आयोजित होंगे। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे जागरूक होकर अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में पहुंचे और अपनी विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करवाने का लाभ लें।
शिविर में ये सेवाएं मिलेंगी
विकास अधिकारी शिवदान सिंह ने बताया कि पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर के तहत आमजन को बिजली, पानी, सड़क समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित सेवाएं एक ही स्थान पर 14 सरकारी विभागों के माध्यम से दी जा रही है। जिसके तहत भामाशाह कार्ड, राशनकार्ड, पेंशन, राजस्व प्रकरण, जॉबकार्ड, पालनहार योजना, श्रमिक कार्ड, स्वास्थ्य जांच, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रा, सोईल हैल्थ कार्ड, पौधारोपण, पशु बीमा, विद्युत कनेक्शन एवं साफ-सफाई आदि सेवाएं देते हुए इनसे संबंधित विभिन्न समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही सरकारी विभागों द्वारा किया जा रहा है।
जालिया-प्रथम व मेड़िया में हुए कई कार्य
विकास अधिकारी शिवदान सिंह ने बताया कि गत 14 अक्टूबर को जालिया-प्रथम व मेंड़या में आयोजित जनकल्याण पंचायत शिविर में आमजन की समस्याओं से संबंधित कई कार्य मौके पर ही सम्पादित किये गए। उन्होंने बताया कि जालिया-प्रथम के अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित शिविर में 14वें वित्त आयोग की योजना के तहत 5 लाख रूपये की राशि का एक कार्य एवं राज्य वित्त आयोग की योजना के तहत 5 लाख रूपये की राशि का एक कार्य स्वीकृत हुआ। हैण्डपम्प मरम्मत के 5 कार्य, 1 मृत्यु प्रमाण पत्रा, 1 जन्म प्रमाण पत्रा, ग्राम पंचायत के 1 किमी मार्ग से 1 टन ठोस कचरा का निस्तारण, 105 रोगियों को परामर्श व 2 रोगियों को एकेएच रैफर किया एवं 54 रोगियों की निःशुल्क हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर व ब्लड शुगर की जांच, राजस्व प्रकरणों का निस्तारण आदि कार्य हुए। इसी प्रकार मेड़िया में 14 वें वित्त आयोग के तहत 5 लाख रूपये की राशि का 1 कार्य स्वीकृत हुआ एवं राज्य वित्त आयोग की योजना के तहत 3 लाख रूपये का 1 कार्य स्वीकृत हुआ। हैण्डपम्प मरम्मत के 2 कार्य, 2 मृत्यु प्रमाण पत्रा, 4 राजस्व प्रकरण का निस्तारण, 2 आबादी भूमि आवंटन संबंधी प्रस्ताव तैयार हुए, 8 राजस्व रिकार्ड की प्रतियां उपलबध करायी गई। भामाशाह योजना के तहत 47 नामांकन हुए, 7 आधार नामांकन, 3 आधार अपडेशन एवं 280 लोगों को भामाशाह योजना संबंधी जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि मेड़िया में वृद्धावस्था पेंशन के 5 व पालनहार योजना का 1 आवेदन प्राप्त हुआ, 2 विद्युत संबंधी शिकायतों का निस्तारण किया गया, 20 सोईल हैल्थकार्ड का वितरण, कृषक साथी योजना व किसान कलेवा योजना संबंधी जानकारी के पैम्पलेट बांटे गए। इसी प्रकार 67 पशुओं की निशुल्क जांच की गई एवं भामाशाह पशु बीमा योजना के तहत 14 पशुपालकों के 39 पशुओं का बीमा किया गया। वन विभाग द्वारा मुख्यमंत्रा जल स्वावलम्बन योजना के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेड़िया में 10 पौधे लगाये गए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 75 रोगियों की जांच व परामर्श दिया गया, 2 रोगियों को एकेएच रैफर किया गया एवं 62 रोगियों की हिमोग्लोबिन, बी.पी. व ब्लड शुगर की निशुल्क जांच की गई।–00–
शहर में फोगिंग जारी
ब्यावर, 20 अक्टूबर। नगरपरिषद ब्यावर व चिकित्सा विभाग द्वारा शहर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों की रोकथाम व मच्छरों पर नियंत्राण के लिए पायरेथ्र्रिम दवा का मशीन द्वारा फोगिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत 26 सितम्बर 2016 से 8 नवम्बर 2016 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार क्षेत्रावार फोगिंग की जा रही है।
यहां होगी फोगिंग
आयुक्त श्री चौधरी के अनुसार वर्षाजनित रोगों से बचाव के लिए 19 से 22 अक्टूबर तक 2016 मेवाड़ी गेट बाहर, लोहार बस्ती, लोढ़ा पन्ना कॉलोनी, विनोद नगर, लोढ़ा कॉलोनी, लोकाशाह नगर, अमरी का बाड़िया, प्रताप कॉलोनी, सैदरिया, सेन्ट्रल जैल, कड़ीवाल कुम्हारान मौहल्ला, ब्रह्मानन्द मार्ग, बलाड़ रोड़, चौहान कॉलोनी, अन्नपूर्णा नगर, बिचला बासा, विजयनगर मार्ग से दादा बाड़ी, ईसाइयों का बाड़िया से लेकर मसूदा बाईपास, दाधीच कॉलोनी,बाकोलिया कॉलोनी, श्यामनगर, भाटी कॉलोनी, तंवर कॉलोनी,कीर्ति नगर, आजाद नगर, शिवनगर, सूरज कॉलोनी, जय मातादी कॉलोनी, अभय नगर, मारोठिया कॉलोनी, नारायण नगर, प्रभू की बगिया के सामने गढ़ी थोरियान सम्पूर्ण, आर्य कॉलोनी, रमेश अपार्टमेन्ट, परमेश्वर कॉलोनी तक (इन सभी क्षेत्रों में आने वाले गली मौहल्ले) सम्पूर्ण सफाई क्षेत्रा संख्या 9 में आने वाली गलियां एवं बीट संख्या 2 की सम्पूर्ण गलियां आदि क्षेत्रों में फोगिंग की जाएगी। इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों को भी सफाई क्षेत्रा के अनुसार विभक्त कर फोगिंग का कार्य किया जा रहा है। –00–
विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
ब्यावर, 20 अक्टूबर। एवीवीएनएल द्वारा विद्युत लाइनों के आवश्यक रखरखाव के कारण 11 केवी दुर्गावास एवं किशनपुरा फीडर से संबंधित क्षेत्रों में 21 अक्टूबर 2016 को प्रातः 11 से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सीएसडी द्वितीय कैलाश चन्द जैन के अनुसार विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण दुर्गावास, खाडियाखेड़ा, नाका का बाड़िया, बनेवड़ी, खेड़ा देवनारायण, बिच्छूचौड़ा, सोवनिया मालीपुरा, रामावास, किशनपुरा, गाजीपुरा, खेड़ादण्ड, अमरपुरा, लालपुरा, बाड़िया लूम्बा, भैंसापा, बस्सी, हिम्मतपुरा, रामपुरा दूदा,कालीकांकर, धौलादांता एवं राजेन्द्रा आदि क्षेत्रा प्रभावित होंगे। –00–
विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
ब्यावर, 20 अक्टूबर। एवीवीएनएल द्वारा विद्युत लाइनों के आवश्यक रखरखाव के कारण 33 के.वी. बाबरा फीडर, 33 के.वी. रीको तृतीय जीएसएस, रिको प्रथम फीडर से संबंधित समस्त क्षेत्रों में 21 अक्टूबर 2016 को प्रातः 11 से अपराह्न 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियन्ता रिको के अनुसार विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण ब्यावरखास, रूपनगर, मेड़िया, चांग एवं रिको आदि से क्षेत्रा प्रभावित होंगे। –00–
विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
पाली बाजार फीडर से संबंधित क्षेत्रा होंगे प्रभावित
ब्यावर, 20 अक्टूबर। एवीवीएनएल द्वारा विद्युत लाइनों के आवश्यक रखरखाव के कारण 11के.वी.पाली बाजार फीडर से संबंधित क्षेत्रों में 21 अक्टूबर 2016 को प्रातः 10 से अपराह्न 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियन्ता शहर प्रथम आशीष खण्डेलवाल के अनुसार विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण चम्पानगर, छावनी रोड़, नगरपरिषद मार्ग, डिग्गी मौहल्ला, चूनपचान मौहल्ला, चांग गेट बाहर, लौहार मौहल्ला, कॉलेज रोड़, प्रतापनगर, सांखला कॉलोनी, जटिया कॉलोनी आदि से क्षेत्रा प्रभावित होंगे। –00–
सहायक अभियन्ता श्री धवल ने किया पदभार ग्रहण
ब्यावर, 20 अक्टूबर। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग राजस्व एवं वितरण उपखण्ड ब्यावर के सहायक अभियन्ता का पदभार श्री मनोज कुमार धवल ने ग्रहण कर लिया है, उल्लेखनीय है कि सहायक अभियन्ता श्री एस.के.माथुर का पुष्कर स्थानान्तरण हो जाने के फलस्वरूप उन्होंने श्री धवल को पदभार सौंपा।–00–

error: Content is protected !!