वंदना नोगिया ने किया ’’पं0 दिनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत षिविर ’’का निरीक्षण

zp-ajmer-01-1अजमेर 21 अक्टुबर। षुक्रवार को ससंदीय सचिव एवं पुष्कर विधायक सुरेषसिंह रावत एवं जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने ग्राम पंचायत कडै़ल, रसुलपुरा एवं भूडोल में आयोजित ‘‘पं.दिनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत षिविर ’’का निरीक्षण किया। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने उपस्थिति अधिकारियों को कहा कि मुख्यमंत्री वसंुधराराजे जी की मंषानुसार प्रत्येक आदमी को सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ लाभ भी मिलना चाहिए। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने षिविर में किये जा रहे कार्यो की जानकारी सभी विभागीय अधिकारियों से प्राप्त करते हुए षिविर में समस्या लेकर आने वाले ग्रामीणों को राहत प्रदान करने के निर्देष दिये।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलराम मीना ने बताया कि षिविर में ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के रिकार्ड का अद्यतन, 14 वां वित आयोग, राज्य वित्त आयोग पंचम का क्रियान्वयन, आॅनलाईन माॅनिटरिंग की समीक्षा, स्वच्छ भारत मिषन, गांवों में नियमित साफ-सफाई व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों में पट्टे जारी करना, जनता जल योजना एवं अन्य पेयजल स्त्रोत, हेण्डपम्प संधारण, एकीकृत जलग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम की समीक्षा, मुख्यमंत्री जलस्वालम्बन अभियान की समीक्षा, महात्मा गांधी नरेगा योजना, इन्दिरा आवास, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास सहित सभी आवास योजनाओं की समीक्षा, सांसद विकास कोष, विधायक विकास कोष, मगरा योजना, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद योजनाओं की समीक्षा की गयी। साथ ही नरेगा योजना के नये जाॅब कार्ड जारी करने सहित व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं के आवेदन पत्र तैयार किये जा रहे है।

error: Content is protected !!