ब्यावर, 24 अक्टूबर। जिला उद्योग केन्द्र अजमेर के तत्वावधान में जिला उद्योग उपकेन्द्र ब्यावर द्वारा एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर पंचायत समिति जवाजा मुख्यालय पर 26 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
जिला उद्योग अधिकारी उपकेन्द्र ब्यावर प्रवीण मेहरा के अनुसार औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर में उद्यमियों को उद्योग आधार पंजीयन, ऑनलाईन आवेदन करने संबंधी जानकारी, आर्टीजनों के लिए परिचय पत्रा हेतु आवेदन ऑनलाईन करने, बेरोजगार अभ्यार्थियों के लिए भामाशाह रोजगार सृजन योजना तथा प्रधानमंत्रा रोजगार सृजन योजना के आवेदन ऑनलाईन करने के साथ-साथ बनुकरों के लिए महात्मा गांधी बुनकर बीमा योजना के आवेदन पत्रा तैयार करने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी।
आवश्यक दस्तावेज के साथ शिविर में हों उपस्थित
श्री मेहरा के अनुसार औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर में सहभागी बनने वाले अभ्यर्थी अपने साथ आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित हों जिससे योजनाओं का पूर्ण लाभ व जानकारी ले सकें। अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेज के तहत पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, जाति-प्रमाण पत्रा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रा, आयु प्रमाण पत्रा एवं बैंक पासबुक की फोटो प्रति आदि साथ लेकर उपस्थित होंगे। –00–
कृषकों को अनुदानित चना बीज का वितरण
ब्यावर, 24 अक्टूबर। तहसील ब्यावर क्षेत्रा में रबी 2016 में बुवाई हेतु कृषि विभाग द्वारा किसान संघ की मांग अनुसार चना बीज वितरण की व्यवस्था की गई है।
सहायक कृषि अधिकारी ब्यावर द्वितीय नौरतमल माली ने बताया कि ब्यावर क्रय-विक्रय सहकारी समिति ब्यावर पर 50 क्विन्टल चना बीज 24 अक्टूबर को उपलब्ध हुआ है, जो कृषि पर्यवेक्षक, सहायक कृषि अधिकारी द्वारा 100 रूपये प्रति किलो प्रति कृषक परमिट द्वारा दिया जा रहा है, जो प्रत्येक कृषक को 30 किलो से अधिक नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन कृषकों को बीज की आवश्यकता हों तो वे कार्यालय सहायक कृषि अधिकारी ब्यावर प्रथम, द्वितीय ब्यावर से परमिट प्राप्त कर 100 रूपये प्रति किलो की दर क्रय कर सकेंगे।–00–
शहर में क्षेत्रावार फोगिंग कार्य जारी
ब्यावर, 24 अक्टूबर। नगरपरिषद ब्यावर व चिकित्सा विभाग द्वारा शहर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों की रोकथाम व मच्छरों पर नियंत्राण के लिए पायरेथ्र्रिम दवा का मशीन द्वारा फोगिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत 26 सितम्बर 2016 से 8 नवम्बर 2016 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार क्षेत्रावार फोगिंग की जा रही है। यहां होगी फोगिंग
नगर परिषद आयुक्त पदमसिंह चौधरी के अनुसार वर्षाजनित रोगों से बचाव के लिए 24 से 25 अक्टूबर तक 2016 पार्श्वनाथ चिकित्सालय से उदयपुर रोड़ बाईपास से गणेशपुरा, हाउसिंग बोर्ड, मधुकर नगर, चौधरी कॉलोनी, नगर परिषद कर्मचारी कॉलोनी तक (इन सभी क्षेत्रों में आने वाले गली मौहल्ले) सम्पूर्ण सफाई क्षेत्रा संख्या 10 में आने वाली गलियों में फोगिंग की जाएगी। इसी क्रम में 26 से 28 अक्टूबर तक मयूर कॉलोनी, मूलचन्द नगर, जाजोदिया नगर, शंखेश्वर कॉलोनी, लिंक रोड़ से अजगर बाबा के थान तक मैनरोड़, करणीनगर, विद्या भारती स्कूल मार्ग, जयमां संतोषी कॉलोनी, गोपाल नगर, हीरानगर, गायत्रा नगर प्रथम, गायत्रा नगर द्वितीय, जालिया रोड़ अजगर बाबा थान से बाईपास तक मुख्य मार्ग, महावीर कॉलोनी प्रथम, द्वितीय व तृतीय, गणेशपुरा रोड़ से बाईपास तक, बृजमोहन नगर, कटारिया कॉलोनी, गोकुल नगर, गजानन्द कॉलोनी, विद्यानगर, अक्षय नगर बालाजी मार्ग, गांधीनगर, कृष्णा कॉलोनी, टेऊराम कॉलोनी, सिद्धि विनायक नगर, सूर्यनगर कॉलोनी (इन सभी क्षेत्रों में आने वाले गली मौहल्ले) सम्पूर्ण सफाई क्षेत्रा संख्या 02 में फोगिंग की जाएगी। –00–