वाहन चोरी का शातिर आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना रूपनगढ मंे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर ग्रामीण व वृताधिकारी वृत किषनगढ जिला अजमेर के निर्देषानुसार पिकअप चोर गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त घटना का खुलासा पुलिस टीम दिनेष कुमार उ. नि. थानाधिकारी मय तेजाराम स उ नि नारायण सिंह प्रेमचंद द्वारा किया गया। दर्ज रहे कि खिडकी दरवाजा रुपनगढ से अज्ञात चोर बोलेरो केम्पर चोरी कर ले गया था। जिस पर मु.न. 128/16 धारा 379 आई पी सी में दर्ज किया गया। ौराने अनुसंधान मुकदमा में मतलुब माल मषरूका बोलेरो केम्पर को पंचषील अजमेर से ही जब्त किया जा चुका है। जरिये मुखबीर ईतला मिली की वॉछित मुल्जिम उमर खान निवासी रुपनगढ नया बस स्टैण्ड रुपनगढ पर बैठा है बस का इन्तजार कर रहा है। उक्त मुल्जिम ने ही दो माह पूर्व खिडकी दरवाजा रुपनगढ से बोलेरो केम्पर चोरी की थी, इस पर पुलिस टीम नया बस स्टैण्ड रुपनगढ पहुची जहॉ मुखबीर के बताये अनुसार उमर खान निवासी रुपनगढ बस स्टैण्ड पर बैठा मिला जिससे पुछताछ करने पर करीबन दो माह पूर्व खिडकी दरवाजा रुपनगढ से रात्रि मे बोलेरो केम्पर चोरी कर ले जाना स्वीकार किया है इस वारदात मे सहयोगी धनराज जाट व शाकीर मुसलमान है । मुल्जिम उमर खान हाल ही में डकेती की योजना बनाते हुये पुलिस थाना मदनगंज जिला अजमेर में गिरफ्तार हुये धनराज चौधरी की गैंग का सक्रिय सदस्य है।

शान्ति भंग में दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा में1. त्रिलोक सिंह पुत्र हरदेव सिह जाति रवत उम्र 23 साल निवासी पुरण सिंह का बाडिया रामगढ थाना मसूदा अजमेर 2. सावंरा उर्फ सांवर सिंह जाति रावत उम्र 35 साल निवासी दौलतपुरा तृतीय थाना मसूदा अजमेर को 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया।
29 वर्षिय महिला लापता, गुमषुदगी दर्ज

पुलिस थाना रामगंज में दीपक पुत्र धनसिंह जाति कोली उम्र 33 साल निवासी खेडे वाले बालाजी मन्दिर के पास नई बस्ती रामगंज अजमेर थाना रामगंज अजमेर ने हाजिर थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि मेरी पत्नि मनिषा (29 साल) मय बच्ची हिना (1 साल) जो दिनंाक 20.10.16 को समय 11.00 ए.एम. पर राजकिय डिस्पेन्सरी रामगंज मे वास्ते ईलाज हेतू गयी थी जो दोनो ही अभी तक वापस घर पर नही आये है जिनकी सभी जगह रिष्तेदारी मे तलाष की मगर कोई पता नही चला आदि रिपोर्ट पर एमपीआर नं0 17/16 दिनंाक 23.10.16 दर्ज कर तलाष गुमषुदा की जारी है।

वाहन मे तेज गति से म्यूजिक सिस्टम चलाने वाला गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज मे डीएवी कोलेज के सामने ब्यावर रोड अजमेर पर आषिक अली पुत्र बरकत अली उम्र 20 साल जाति मुसलमान निवासी करबला मस्जिद के पास गांव दौराई थाना रामगंज अजमेर द्वारा अपने वाहन लोडिंग टैम्पो नं. आरजे 36 जीए 2385 मे तेज आवाज मे गाने बजाकर ध्वनी प्रदूषण करने आरोपी आषिक अली को गिरफतार किया जाकर मु0न0 254/16 धारा 4/6 आरएनसी एक्ट मे दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले पुलिस एक्ट 185 में थाना कुल 60 की कार्यवाही में थाना,मदनगंज 2, कूल 02 510 की कार्यवाही मेें थाना, कुल व अन्य एमवी में थाना, बादरसिदंरी 2,कुल 02
षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना,मसुदा 2, कुल 02
4/6 आर एनसी एक्ट में थाना रामगंज 1,कुल 01

error: Content is protected !!