ग्राम पंचायत राजियावास एवं गोहाना में शिविर 28 अक्टूबर को

beawar-samacharब्यावर, 27 अक्टूबर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर माह के प्रत्येक शुक्रवार को प्रत्येक पंचायत समिति की 2 ग्राम पंचायत पर आयोजित किये जा रहे हैं, इन शिविरों में एक ही स्थान पर 14 सरकारी विभाग आमजन की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर रहे हैं। इसी क्रम में जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत राजियावास एवं गोहाना में 28 अक्टूबर 2016 को शिविर आयोजित किये जाएंगे।
उपखण्ड अधिकारी आशीष गुप्ता के अनुसार पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर में ग्रामवासियों की विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर राहत प्रदान की जा रही है, अतः आमजन जागरूक होकर अधिक से अधिक संख्या में ग्राम पंचायत राजियावास व गोहाना में आयोजित शिविर में पहुंचकर इनकी सफलता सुनिश्चित करने में सहभागी बने।
शिविर में ये सेवाएं मिलेंगी
विकास अधिकारी शिवदान सिंह ने बताया कि पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर के तहत आमजन को बिजली, पानी, सड़क समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित सेवाएं एक ही स्थान पर 14 सरकारी विभागों के माध्यम से दी जा रही है। जिसके तहत भामाशाह कार्ड, राशनकार्ड, पेंशन, राजस्व प्रकरण, जॉबकार्ड, पालनहार योजना, श्रमिक कार्ड, स्वास्थ्य जांच, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रा, सोईल हैल्थ कार्ड, पौधारोपण, पशु बीमा, विद्युत कनेक्शन एवं साफ-सफाई आदि सेवाएं देते हुए इनसे संबंधित विभिन्न समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही सरकारी विभागों द्वारा किया जा रहा है।–00–
सतर्कता जागरूकता सप्ताह 31 अक्टूबर से
ब्यावर, 27 अक्टूबर। प्रमुख शासन सचिव, गृह एवं मुख्य सतर्कता आयुक्त राजस्थान के निर्देशानुसार देश में आगामी 31 अक्टूबर से 5 नवम्बर 2016 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2016 का आयोजन किया जाएगा, जिसकी थीम ’’भ्रष्टाचार को समाप्त करने में आमजन की सहभागिता एवं सत्यनिष्ठा रखा गया है।’’
सतर्कता एवं जागरूकता सप्ताह 2016 के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर भ्रष्टाचार के दुष्प्रभावों से आमजन को अवगत कराते हुए इसे रोकने व नियन्त्राण करने के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसी क्रम में कार्यशालाओं, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, आलेख आदि प्रतियोगिताओं के कार्यक्रम किये जाएंगे। साथ ही पैम्पलेट, बैनर, पोस्टर के द्वारा सतर्कता गतिविधियों का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।
प्रतिज्ञा का पठन
सतर्कता एवं जागरूकता सप्ताह 2016 का शुभारम्भ मंत्रालयों, विभागों, सार्वजनिक निगमों एवं संस्थाओं के जनसेवकों द्वारा 31 अक्टूबर 2016 को प्रातः 11 बजे प्रतिज्ञा पठन के साथ होगा। प्रतिज्ञा का स्वरूप निम्नानुसार है –
’’हम, भारत के लोकसेवक, सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करते हैं कि हम अपने कार्यकलापों के प्रत्येक क्षेत्रा में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाये रखने के लिए निरन्तर प्रयत्नशील रहेंगे। हम यह भी प्रतिज्ञा करते हैं कि हम जीवन के प्रत्येक क्षेत्रा से भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिए निर्बाध रूप से कार्य करेंंगे। हम अपने संगठन के विकास और प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहते हुए कार्य करेंगे। हम अपने सामूहिक प्रयासों द्वारा अपने संगठनों को गौरवशाली बनाएंगे तथा अपने देशवासियों को सिद्धांतों पर आधारित सेवा प्रदान करेंगे। हम अपने कर्तव्य का पालन पूर्ण ईमानदारी से करेंगे और भय अथवा पक्षपात के बिना कार्य करेंगे।’’ –00–
ब्यावर में क्षेत्रावार फोगिंग कार्य जारी
ब्यावर, 27 अक्टूबर। नगरपरिषद ब्यावर व चिकित्सा विभाग द्वारा शहर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों की रोकथाम व मच्छरों पर नियंत्राण के लिए पायरेथ्र्रिम दवा का मशीन द्वारा फोगिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत 26 सितम्बर 2016 से 8 नवम्बर 2016 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार क्षेत्रावार फोगिंग की जा रही है।
यहां होगी फोगिंग
नगर परिषद आयुक्त पदमसिंह चौधरी के अनुसार वर्षाजनित रोगों से बचाव के लिए 26 से 28 अक्टूबर तक मयूर कॉलोनी, मूलचन्द नगर, जाजोदिया नगर, शंखेश्वर कॉलोनी, लिंक रोड़ से अजगर बाबा के थान तक मैनरोड़, करणीनगर, विद्या भारती स्कूल मार्ग, जयमां संतोषी कॉलोनी, गोपाल नगर, हीरानगर, गायत्रा नगर प्रथम, गायत्रा नगर द्वितीय, जालिया रोड़ अजगर बाबा थान से बाईपास तक मुख्य मार्ग, महावीर कॉलोनी प्रथम, द्वितीय व तृतीय, गणेशपुरा रोड़ से बाईपास तक, बृजमोहन नगर, कटारिया कॉलोनी, गोकुल नगर, गजानन्द कॉलोनी, विद्यानगर, अक्षय नगर बालाजी मार्ग, गांधीनगर, कृष्णा कॉलोनी, टेऊराम कॉलोनी, सिद्धि विनायक नगर, सूर्यनगर कॉलोनी (इन सभी क्षेत्रों में आने वाले गली मौहल्ले) सम्पूर्ण सफाई क्षेत्रा संख्या 02 में फोगिंग की जाएगी।–00–

error: Content is protected !!