वर्मा ने निदेशक तकनीकी का पदभार संभाला

dir-tech-27-10-2016अजमेर, 27 अक्टूबर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के निदेशक तकनीकी के पद पर गुरूवार को श्री के.पी. वर्मा ने पदभार संभाल लिया।
श्री वर्मा वर्तमान में संभागीय मुख्य अभियंता (झुंझुनूं जोन) के पद पर कार्यरत थे। डिस्काॅम मुख्यालय पर कार्यभार संभालने के लिए पहुंचने पर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।
इस मौके पर अजमेर डिस्काॅम एससी/एसटी एम्प्लाॅइज वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार मकवाना, सचिव श्री प्रशान्त कुमार, श्री एन. एल. साल्वी, श्री अशोक कुमार, श्री जी.सी. सोलंकी, श्री बी. एस. बघेल, महामंत्राी श्री रमेश चन्द्र चित्तौडि़या, श्री जितेन्द्र चावला, श्री दीपक सोलंकी, श्री एम. आर. मेघवंशी सहित संस्था के अन्य सदस्यों ने श्री वर्मा का भव्य स्वागत किया।
—000—
निगम ने 868 औद्योगिक कनेक्शन जारी किये
अजमेर, 27 अक्टूबर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के सितम्बर माह तक कुल 868 औद्योगिक कनेक्शन जारी कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की है।
प्रबन्ध निदेशक श्री एम. आर. विश्नोई ने बताया कि निगम द्वारा सितम्बर माह तक जारी किये गये औद्योगिक कनेक्शनों में 592 कनेक्शन लघु उद्योगों को, 197 कनेक्शन मध्यम श्रेणी के उद्योगों को तथा 79 कनेक्शन वृहद श्रेणी के उद्योगों को जारी किये गये। उन्हांेने बताया कि जारी किये गये औद्योगिक कनेक्शनांे में अजमेर जिला वृत में 136, नागौर में 118, भीलवाड़ा में 112, उदयपुर में 101, राजसमंद जिले में 98, सीकर में 84, चितौड़गढ़ में 56, अजमेर शहर वृत में 51, झुंझुनूं मंे 39, बांसवाड़ा में 33, डूंगरपुर में 31 तथा प्रतापगढ़ में 9 औद्योगिक कनेक्शन जारी किए गए।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के एक हजार 160 कनेक्शन जारी –
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि सितम्बर माह तक जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कुल एक हजार 160 कनेक्शन जारी किये गये हैं जिसमें भीलवाड़ा में 651, नागौर में 184, सीकर में 122, झुंझुनूं में 87, चितौड़गढ़ में 26, राजसमंद में 24, उदयपुर में 23, प्रतापगढ़ में 18, अजमेर जिला वृत्त में 11, डूंगरपुर में 10, बांसवाड़ा में 3 तथा अजमेर शहर में एक कनेक्शन जारी किया गया। प्रबंध निदेशक ने बताया कि सितम्बर माह के दौरान 137 स्ट्रीट लाईट तथा 313 कनेक्शन मिक्सड लोड के भी जारी किए गए है।

error: Content is protected !!