पुलिस थाना रामगंज में क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग करने पर 1- सिकन्दर पुत्र राजमल जाति कंजर उम्र 35 साल निवासी कंजर बस्ती अजयनगर थाना रामगंज अजमेर 2- धर्मेन्द्र उर्फ माईकल पुत्र गोकुल सिंह जाति कोली उम्र 40 साल निवासी सतगुरू कोलोनी जेठा बाबा की टेकरी अजयनगर पुलिस थाना रामगंज अजमेर 3- महेन्द्र पुत्र देवेन्द्र जाति जाटव उम्र 35 साल निवासी भैरू मंदिर के पास भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर 4- दिपक शर्मा उर्फ चिन्नू पुत्र नरेन्द्र शर्मा जाति ब्राहम्मण उम्र 25 साल निवासी नेहरू नगर गेट सी/ओ मीना कोली का मकान जीवतराम कोलोनी के आगे थाना रामगंज अजमेर को धारा 151 जाफौ मे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना मसुदा में सउनि प्रेम कुमार मय जाप्ता मय बोलेरो सरकारी मय अनुसंधान बोक्स के दौराने सायंकालीन गस्त व टास्क कार्यवाही हेतु थाना हाजा से रवाना होकर सीएससी मसूदा पहुंचा। वहॉ ब्यावर की तरफ से एक टेक्टर नं त्श्र.01.त्।.8545 का चालाकतेज आवाज मे अपने टेक्टर नर लगे म्युजिक प्लेयर से जोर जोर से गाना चला रखा था कि एक बार बोलु हजार बोलो देवमालिया का मेला मे रही तन काय कहे बोलु चल रहा था। चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सम्पत सिंह पुत्र गुलाब सिंह जाति रावत उम्र 19 साल निवासी डिग्गो का बाडिया शेरगढ थाना मसूदा अजमेर का रहने वाला बताया व इतनी तेज आवाज में डी जे बजाने बाबत पूछा तो कोई लाईसेन्स व परमीट नही होना बताया जिसका उक्त फैल धारा 4/6 आर एन सी एक्ट का पाया जाने पर टेक्टर नं त्श्र.01.त्।.8545 मय मैमोरी कार्ड टेप स्पीकर को वजह सबूत जप्त कर मुल्जिम को जरिये फर्द गिर. किया गया । व वापसी थाना पहुच मुल्जिम श्री सम्पत सिंह के विरूद्ध प्रकरण नं 246/16 धारा 4/6 आर एन सी एक्ट में दर्ज किया गया ।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही मे, थाना कुल 510 पुलिस एक्ट मेें थाना मसुदा 2, कुल 02 60 की कार्यवाही में थाना मदनगंज 5,,कूल 05 , 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना,मदनगंज 1,कुल 01
षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना,रामगंज 4,कुल 04
4/6 आर एन सी एक्ट में थाना मसुदा 1,कुल 01