पुशकर मेले में गोमाता के संरक्षण संवर्धन को लेकर अभियान

img-20161031-wa0067गो गोपाल लीला धाम सोसाइटी समिति जबलपुर के द्वारा पुशकर मेले में गोमाता के संरक्षण संवर्धन को लेकर लोगो को जगरूप करने के लिए इस समिति के पदाधिकारियों द्वारा एक अभियान चलाया जाएगा
आपको बताते चले की इस समिति के अध्यक्ष कृष्णा शुक्ला जी द्वारा इसके पूर्व गो हत्या मुक्त भारत का जन संदेश लेकर उज्जैन से काशी तक 1727 किमी, भोपाल से उज्जैन तक 624 किमी,और द्वारिका से सोमनाथ तक 244 किमी की यात्रा कर लोगो को गोसेवार्थ से जोड़ चुके है
साथ ही लाचार,बेसहारा बीमार गायों के लिए एक गोशाला एवम अस्पताल का निर्माण जबलपुर में करने जा रहे है
इस समिति के अध्यक्ष कृष्णा शुक्ला जी ने बताया की गोमाता को जब तक हर घर में नही पाला जाएगा तब तक गोमाता कसेईयो के द्वारा काटी जाती रहेगी अतः शुक्ला जी ने गोरक्ष्यार्थ सभी भारत वासियों से आगे आकर गोमाता के रक्षा के लिए काम करने की अपील की
साथ ही जयपुर से सीकर तक गोमाता के रक्षा के लिए एक यात्रा भी जयपुर से जीण माता गोरीया गाँव
जिला सीकर जो 25 से जयपुर से चलकर सीकर में स्थित माता जी के मंदिर तक जायेगी आप सब इस यात्रा से जुड़कर गोमाता को कटने से बचाए

error: Content is protected !!