रावत परिषद का दिवाली स्नेह मिलने समारोह ,सैकड़ों रावत सरदार के परिवार ने भाग लिया, एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। मंच पर विराजमान विधायक रावत व अन्यप्रधान का स्वागत करते रावत परिषद के सदस्यजवाजा। सम्राट पृथ्वीराज चौहान रावत परिषद की और से आयोजित दीपावली स्नेह मिलने समारोह दोपहर 12 बजे से एलआईसी के सामने कार्तिक ओम सत्यम गार्डन में मनाया गया। जहां चार जिलों के सैकड़ों रावत सरदार के परिवार ने भाग लिया। भगवानसिंह सुजावत ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ जवाजा प्रधान गायत्री देवी रावत ,प्रदेशाध्यक्ष मदनसिंह शाहपूरा, प्रदेश सयोंजक आन्दनसिंह सुरड़िया,मसुदा विधान सभा अध्यक्ष श्रवणसिंह,नरेन्द्रसिंह रावत ने आशापूरा माता के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। ब्यावर विधायक शंकरसिंह रावत ने सभी को दीपावली की शुभकामना दी । समाज में पहली बार इस तरह का कार्यक्रम रखा यह गौरव की बात है । जवाजा प्रधान गायत्री देवी रावत ने कहा कि त्योहारों के उपलक्ष पर आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम आपसी सौहार्द और भाईचारे को बढ़ाते हैं। कार्यक्रम में नवयुवक मण्डल अध्यक्ष बलवीरसिंह रावत,सतवीरसिंह,सुनीलसिंह चौहान,भगवतसिंह एड़वोकट,चिम्मनसिंह धमेन्द्रसिंह लोटीयाना, जयसिंह, नवलसिंह, प्रदेश प्रवक्ता जसवन्तसिंह मण्डावर,सरपंच प्यारी रावत व अन्य मौजूद रहे है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ
दीपावली स्नेह मिलने समारोह में बच्चों ने चम्मज रेस,म्युजिक चेयर,जलबी रेस, नृत्य,गुलाब देना आदि कई तरह के कार्यक्रम आयोजित हुए। सभी प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार से नवाजा गया।