बॉल बैडमिंटन मे अजमेर गर्ल्स बनी विजेता

20161108_174116राजस्थान बॉल बैडमिंटन संघ व बाडमेर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सयुक्त तत्वाधान मे हुए राज्य स्तरीय जूनियर बॉल बैडमिटन प्रतियोगिता मे अजमेर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
शारीरिक शिक्षक किशोर कुमार मारोठियॉ ने बताया की प्रतियोगिता बाडमेेर के आदर्श स्टेडियम मेे दिनांक 04/11/2016 से 06/11/2016 तक आयोजित कि गई। इस प्रतियोगिता मे राजस्थान से विभिन्न जिलो कि लगभग 22 टीमो ने हिस्सा लिया। अजमेर की बालिका टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सभी विरोधि टीमो को हराते हुए अजमेर के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। टीम के अजमेर पहुचने पर अजमेर बॉल बैडमिंटन संघ व विभिन्न खेल संघो और खेल प्रेमियो के द्वारा अजमेर के इण्डोर स्टेडियम मे स्वागत किया गया। किशोर कुमार मारोठियॉ ने प्रतियोगिता के बारे मेे आगे बताते हुए कहा की ऑल सेन्ट्स गर्ल्स स्कूल की टीशा भटनागर को अपने अच्छे प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान की सर्वश्रेष्ठ खिलाडी के अवार्ड से नवाजा गया। अजमेर टीम ने अपने सभी लीग मुकाबलो मे अजय रहते हुए सेमीफाइनल मेे 2-0 से जोधपुर टीम को प्रथम सेट मे 35-11 दूसरे सेट मे 35-32 से हराया और उस के बाद फाइनल मे अजमरे टीम ने जयपुर को 35-30, 36-34, 35-25 से हराते हुए मुकाबला 2-1 अपने नाम कर लिया।
विजेता खिलाड़ी इस प्रकार है- ऑल सेन्ट्स गर्ल्स स्कूल से तीक्षा भटनागर, कशीश दतवानी, हिमाद्री शर्मा, प्रीतिका तारावत, प्रतिभा नारावत, क्वीन मैरीस गर्ल्स स्कूल से खुशी शर्मा, भानुप्रिया चौहान, सावित्री रा0उ0मा0वि0 की यामिनी मालावत, रा0उ0मा0वि0 सराधना से ज्योत्सना मालावत, डेमोस्टेशन स्कूल से हर्षिता गढवाल। टीम कोच मैनेजर मेघा दतवानी व अनिता शर्मा।
इस स्वागत व सम्मान समारोह मे सर्वप्रथम खेल प्रेमियो व पदाधिकारीयो द्वारा खिलाड़ीयो का माला पहनाकर स्वागत किया गया व इस स्वागत व सम्मान समारोह के मुख्य अर्तिथी अजमेर जिला रोल बॉल संघ के अध्यक्ष सोम रत्न आर्य ने खिलाड़ीयो की हौसला अफजाई के लिए उन्हे प्रतिक चिन्ह दे कर सम्मानित किया व आर्शीवाद देते हुए कहा की आप सभी ने अजमेर जिला का नाम राजस्थान मेे रोशन किया है मेरी शुभकामना है कि आप इस तरह अपने खेल मे सम्पर्णभाव एव खेल की भावना के साथ खेलते हुए अजमेर का नाम भारत मे ही नही अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भी रोशन करे। साथ ही साथ अजमेर खेल अधिकारी अभिमन्यु चौधरी ने सभी पदक विजेता खिलाड़ीयो को माला पहना कर अपनी शुभकामनाएं दी व खिलाडीयो के उज्जवल भविष्य कि कामना कि। अजमेर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष राम सिंह दाबाई ने सभी अतिर्थीयो का माल्यापर्ण कर स्वागत किया व सचिव भॅवर लाल जादम ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। व खेल प्रेमियो मे ललिता नारावत, चॉदमल व योगश चौहान, अशोक तारावत आदी मौजूद थे

error: Content is protected !!