पुष्कर में श्रद्धालु और दरगाह में जायरीन भी हो रहे हैं परेशान

pushkar500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने से अजमेर में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में श्रद्धालु और यहां सूफी संत ख्वाजा साहब की दरगाह में आने वालेे जायरीन भी बुरी तरह परेशान हो रहे हैं। श्रद्धालुओं के पास 100 रुपए के नोट नहीं होने से पुष्कर में कोई सामान नहीं खरीदा जा रहा है। ऐसे में पुष्कर मेले की रौनक फीकी हो गई है। इस स्थिति का सामना विदेशी पर्यटकों को भी करना पड़ रहा है। जिन पर्यटकों ने एक दिन पहले ही भारतीय मुद्रा प्राप्त की थी, उनके सामने तो बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। इसी प्रकार दरगाह में रोजाना बड़ी संख्या में आने वाले जायरीन भी परेशान हैं। खाने-पीने की सामग्री प्राप्त करना भी मुश्किल हो रहा है। यहां तक की दरगाह के आसपास जमा रहने वाले भिखारियों को भी परेशानी हो रही है। धनाढ्य जायरीन भिखारियों को भोजन करवाते हैं, लेकिन अब कोई भी दुकानदार 500 और 1000 रुपए का नोट लेकर भोजन के कूपन नहीं दे रहा है। जायरीन की परेशानी को देखते हुए दरगाह के कुछ खादिमों ने ऐलान किया है कि वे पांच सौ रुपए का नोट लेकर सौ रुपए के 5 नोट देंगे। इस बीच खादिम समुदाय ने दरगाह कमेटी से भी कहा है कि वह जायरीन की सहूलियत के लिए सौ-सौ रुपए के नोट उपलब्ध करवाएं।
पेट्रोल पंपों पर रही मारामारी
9 नवंबर को अजमेर शहर के पेट्रोल पंपों पर भी दिन भर मारामारी रही। हालांकि पंप मालिकों ने 500 और 1000 रुपए का नोट लेकर पेट्रोल और डीजल दिया, लेकिन उनकी यह शर्त रही कि ग्राहक को 500 अथवा 1000 रुपए का ही तेल लेना होगा। किसी भी ग्राहक को 500 रुपए से कम का तेल पेट्रोल पंपों पर नहीं मिला।
टोल नाकों पर मिली राहत
हालांकि दिन में टोल नाकों पर 100 रुपए के नोट को लेकर मारामारी रही, लेकिन शाम को केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 11 नवंबर तक के लिए नाकों को टोल फ्री कर दिया। ऐसे में अजमेर जिले में भी नाकों पर बिना कोई शुल्क चुकाए वाहनों का आवागमन शुरू हो गया।
(एस.पी.मित्तल)

error: Content is protected !!