अजमेर में रेलवे के अफसरों ने रातों-रात बदलवाए नोट

Railway Station thumb8 नवंबर की रात को 8 बजे टीवी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जैसे ही 500 और 1000 रुपए के नोट को बंद करने की घोषणा की, वैसे ही अजमेर में रेलवे के बड़े अफसर 500 एवं 1000 रुपए के नोटों को बदलवाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। अजमेर में उत्तर-पश्चिम रेलवे का मंडल कार्यालय है। इसलिए अफसरों और इंजीनियर की बड़ी फौज नियुक्त है। आठ नवंबर को 8 बजे से पहले-पहले जो अधिकारी और इंजीनियर, ठेकेदार से सौ रुपए के नोट लेना अपनी शान के खिलाफ समझते थे, वे ही अधिकारी और इंजीनियर आठ बजे बाद रेलवे स्टेशन के आरक्षण और टिकट खिड़की पर बैठे बाबू से 100 रुपए के नोट मांगते देखे गए। चूंकि अजमेर में बड़ी मात्रा में रेलवे की राशि एकत्रित होती है, इसलिए अफसरों ने रात भर एकत्रित राशि में से सौ-सौ रुपए के नोट छंटवाए। कई अफसरों ने तो अपने भरोसे पर भेजकर ही नोटों की अदला-बदली करवाई। यह बात अलग थी कि अफसरों के 500 और 1000 रुपए के नोटों के मुकाबले में सौ रुपए के नोट कम पड़ गए। जिन अफसरों को ठेकेदार से 9 नवंबर को डिलेवरी लेनी थी, उन्होंने डिलिवरी को टाल दिया। ठेकेदारों के सामने भी सौ-सौ रुपए के नोटों में भुगतान करने की समस्या थी। 8 नवंबर की रात भर जिस तरह से अफसरों ने नोट बदलवाए, उसकी चर्चा 9 नवंबर को दिन भर अजमेर के रेलवे स्टेशन पर होती रही। हालांकि यह सिलसिला अभी जारी रहेगा।
(एस.पी.मित्तल)

error: Content is protected !!