मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान हेतु दिशा-निर्देश जारी

avvnl thumbअजमेर, 10 नवम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री एम. आर. विशनोई ने ‘‘मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान‘‘ के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए है। उन्होंने राजस्थान के विद्युत उपभोक्ताओं विशेषतः ग्रामीण क्षेत्रों में एवं किसानों को अच्छी गुणवत्ता की व्यवधान रहित बिजली उपलब्ध कराने, उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान करने, सुरक्षित बिजली तथा यथा संभव विद्युत दरों पर नियंत्राण रखने हेतु एवं विद्युत छीजत के स्तर को 15 प्रतिशत तक रखने के लिए दिशा निर्देश जारी किए है।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि इस अभियान में विद्युत वितरण निगमों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन एवं जन भागीदारी की महती आवश्यकता को देखते हुए विभिन्न विभागों के समन्वय से विद्युत सुधार कार्य संपादित किए जाएगें। उन्होंने कहा कि अभियान के उद्दश्यों में फीडर पर ट्रिपिंग में कमी लाकर एवं ट्रांसफार्मर जलने की वार्षिक दर को कम करके उपभोक्ताओं को निर्धारित वोल्टेज पर व्यवधान रहित गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति, औद्योगिक फीड़रों पर बिजली छीजत 2 प्रतिशत से कम और अन्य फीड़रों पर बिजली छीजत 15 प्रतिशत से कम करने के लक्ष्य को प्राप्त कर लक्षित स्तर पर बनाए रखना, विद्युत दुर्घटनाओं में कमी, सूचना प्रौद्योगिकी का समावेश करते हुए उपभोक्ता सेवाओं में सुधार करना शामिल है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान को 31 दिसम्बर, 2017 तक तीन चरणों में संपादित किया जाएगा। प्रथम चरण दिनांक 31 दिसम्बर, 2016 तक संपादित किया जाएगा जिसमें पहले एक तिहाई फीडर सुधार कार्य, द्वितीय चरण दिनांक 30 जून, 2017 तक जिसमें दूसरे एक तिहाई फीडर सुधार कार्य तथा तृतीय चरण दिनांक 31 दिसम्बर, 2017 तक शेष एक तिहाई फीडरों का सुधार कार्य किया जाएगा। प्रत्येक चरण में प्रत्येक कनिष्ठ अभियंता क्षेत्रा के एक तिहाई 33 केवी सब स्टेशन/फीड़रों/क्षेत्रों का सुधार कार्य पूरा किया जाएगा। प्रत्येक फीडर के लिए फीडर इंचार्ज की नियुक्ति कर, फीडरवार कार्य सुधार योजना अनुसार सुधार कार्य किए जाएगें एवं प्रत्येक फीडर पर फीडर प्रबंध कमेटी गठित कर लक्ष्य प्राप्ति हेतु जन सहयोग प्राप्त किया जाएगा। उन्होनें अधिशाषी अभियंता (आॅपरेशन एवं सतर्कता) को निर्देश दिए है कि वे शहरी एवं औद्योगिक क्षेत्रों में सुधार हेतु कार्यों का चिन्हीकरण कर योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन प्रभावी रूप से करेगें।
जनजागरण एवं प्रभावी संवाद हेतु विद्युत वितरण निगमों द्वारा जनसम्पर्क विभाग के सहयोग से सूचना शिक्षा एवं संचार योजना तैयार कर कार्य किए जाएगें। उन्होनंे निर्देश दिए कि प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न मीडिया तंत्रा यथा दूरदर्शन एवं समाचार पत्रों, नुक्कड़ नाटक, विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम, प्रभातफेरी, रात्रि चैपाल, नारा लेखन, सोशल मीडिया यथा ट्वीटर, फेसबुक, वाट्सऐप आदि तकनीकी साधनों का उपयोग करते हुए आम नागरिकों/उपभोक्ताओं को इस अभियान की जानकारी देकर विद्युत सुधार, विद्युत संरक्षण, विद्युत सुरक्षा एवं विद्युत छीजत कम करने के कार्यों के संपादन में सहयोग के लिए प्रेरित किया जाए।
मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान के उद्देश्यों की पूर्ति एवं निर्धारित समय अवधि में कार्यपूर्ण करने हेतु विभिन्न विभागों के समन्वय तथा सहयोग एवं समय-समय पर प्रबोधन एवं समीक्षा हेतु जिला स्तर कमेटियों का गठन किया गया है यथा जिला प्रभारी मंत्राी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी, जिसमें संबंधित अधीक्षण अभियंता(पवस) सदस्य सचिव है। जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी, जिसमें संबंधित अधीक्षण अभियंता (पवस) सदस्य सचिव है। उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लाॅक स्तरीय कमेटी, जिसमें संबंधित अधिशाषी अभियंता (पवस) सदस्य सचिव होंगे।
मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान का प्रबल आग्रह यह है कि वितरण व्यवस्था में सुधार एवं विद्युत छीजत कम करने के प्रयासों में आम जनता, जनप्रतिनिधि एवं प्रतिष्ठित गैर सरकारी संगठनों की सहभागिता प्राप्त कर इस अभियान की सफलता सुनिश्चित की जाए। ऊर्जा विभाग, राजस्थान सरकार से जारी दिशा निर्देश अनुसार निर्देशित किया गया है कि योजनानुसार क्रियान्वित किए जाने वाले कार्यो की प्रगति मासिक रूप से अधीक्षण अभियंता(योजना) को उपलब्ध करावें, विशेष रूप से विभिन्न स्तरों पर गठित समितियों की बैठक आयोजित कर होने वाली प्रगति और समीक्षा निर्धारित प्रारूप अनुसार अधीक्षण अभियंता (योजना) के कार्यालय को प्रेषित की जाएगी। संभागीय मुख्य अभियंता उनके क्षेत्रा में होने वाली समस्त समीक्षा बैठकों की रूप रेखा, नियत समय व दिवस का संबंधित जिला कलेक्टर से वार्तालाप व समन्वय स्थापित कर मासिक कलेण्डर जारी करेंगे एवं बैठकों की प्रगति रिपोर्ट का निरीक्षण कर अपनी टिप्पणी सहित मुख्यालय को प्रेषित करेंगे।
—000—
ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को विद्युत चैपालें लगेंगी
अजमेर, 10 नवम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा अजमेर जिला वृत्त क्षेत्रा में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित व मौके पर ही समाधान करने के उद्देश्य की पूर्ति सहायक अभियंता मुख्यालयों पर शनिवार 12 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे विद्युत चैपाल का आयोजन किया जाएगा।
निगम के अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ) श्री एन. एस. निर्वाण ने बताया कि शनिवार को 11 स्थानों पर विद्युत चैपालों का आयोजन किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रमानुसार ये चैपालें शनिवार 12 नवम्बर को सहायक अभियंता (सीएसडी-द्वितीय) ब्यावर, मसूदा, जवाजा, सहायक अभियंता (रीको) ब्यावर, सहायक अभियंता (ग्रामीण) किशनगढ़, रूपनगढ़, नसीराबाद, बिजयनगर, सरवाड़, केकड़ी एवं सावर के सहायक अभियंता मुख्यालयों पर आयोजित होगी।
अजमेर शहर वृत्त में लगेगी तीन चैपालेंः-
अजमेर शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता (अ.श.वृ.) श्री जस्सा राम छाबा ने बताया कि शनिवार 12 नवम्बर को अजमेर शहर वृत्त के मदार सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल सहायक अभियंता मुख्यालय मदार पर लगेगी जबकि पुष्कर सब-डिवीजन की सहायक अभियंता मुख्यालय पुष्कर तथा सराधना सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल सहायक अभियंता मुख्यालय सराधना पर आयोजित होगी।

error: Content is protected !!