हार्टफुलनेस के द्वारा 1200 जिज्ञासु हुए तनाव मुक्त

zzअजमेर, 14 नवम्बर। पुष्कर मेले के दौरान हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा विकास प्रदर्शनी तथा सरोवर के सप्तऋषि घाट पर लगाए गए रिलेक्सेशन आॅडियो बूथ के माध्यम से लगभग 1200 जिज्ञासु तनाव मुक्त हुए तथा हदय की गहराई में उतर कर दिव्य अध्यात्मिकता का अनुभव किया।
संस्थान के अजमेर केन्द्र समन्वयक श्री भगवान सहाय शर्मा के अनुसार लंदन की बेन बे्रक उनके पति जैकब ने ध्यान के द्वितीय चक्र के पश्चात अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि शरीर योग निंद्रा जैसी अवस्था में रहा और ध्यान गहराई से लगा। कैपटाउन अफ्रीका के जैनिन डे काॅक ने भी द्वितीय सिटिंग के अनुभव मे बताया कि समय का आभास खत्म हो गया। सिरोही के दिनेश कुमार के अनुसार कोई श्रव्य शक्ति के प्रति आकर्षण महसूस हुआ। तारागढ़ के पूरण सिंह के अनुसार यह ध्यान परम शान्ति की और ले जाने वाला है। अजमेर के महावीर सिंह ने अवचेतन की शक्ति का अनुभव किया। त्रिची तमीलनाडू के एन्ड्रयू मेलरोया के अनुसार कम समय में तनावमुक्त होने का उत्तम साधन है।

error: Content is protected !!