पुष्कर में होगा भक्ति संगीत महोत्सव

9 से 11 दिसम्बर तक होगा आयोजन
वातावरण रहेगा पवित्रा भक्ति संगीत से गुंजायमान
दिलेर मेहदी प्रस्तुत करेंगे सूफी गायन

pushkar ghati 3अजमेर, 17 नवम्बर। पुष्कर में अन्तर्राष्ट्रीय मेले के साथ साथ एक और आयोजन विश्व स्तरीय पहचान बनने वाली है। इस वर्ष से पुष्कर में भक्ति संगीत महोत्सव का आयोजन होगा। इस आयोजन का शुभारम्भ 9 दिसम्बर से होकर 11 दिसम्बर तक चलेगा। इसमें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा भाग लेने से पुष्कर के साथ साथ राजस्थान में भी पर्यटन के क्षेत्रा में वृद्धि होगी।
पुष्कर भक्ति संगीत महोत्सव ‘दी सैक्रिड पुष्कर’ की तैयारियों के लिए गुरूवार को पुष्कर उपखण्ड कार्यालय में संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई । इसमें पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितिन दीप बल्लग्गन, प्रशिक्षु आईएएस अंजलि राजोरिया सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के पश्चात उन्होंने बस स्टेशन के पास स्थित रेतिले धौरों, कपालेश्वर महादेव मंदिर के पीछे तथा मेला मैदान के पीछे स्थित दड़ा क्षेत्रों का दौरा किया । कार्यक्रम की भव्यता एवं सुविधाओं पर विचार विमर्श के पश्चात मेला मैदान के पीछे स्थित अश्व दड़ा क्षेत्रा में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके पश्चात पुष्कर सरोवर स्थित जयपुर घाट का अवलोकन किया गया। घाट पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए सरोवर के चारों और ध्वनि व्यवस्था तथा पुलिया के पास लगभग 60 फीट लम्बी एवं लगभग 40 फीट चैड़ी स्क्रीन पर सीधे प्रसारण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
टीम वर्क आर्टस के निदेशक श्री राहुल सेन ने बैठक में अवगत कराया कि ‘दी सैक्रिड पुष्कर’ की लाॅचिंग 2 दिसम्बर को नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में की जाएगी। इसमें ‘जीन पाॅल पाॅलेट्टी एवं दी मैन्स चोयर सार्टेन’, सुकृति सेन तथा दक्षिण अफ्रिका के ‘आफरिन्द’ द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। शुक्रवार 9 दिसम्बर सायं को पुष्कर में उद्घाटन समारोह आयोजित होगा। इसके पश्चात दो दिनों तक पवित्रा भक्ति संगीत की स्वर लहरियों से धार्मिक पुष्कर का वातावरण गुंजायमान रहेगा।
उन्होंने अवगत कराया कि शनिवार 10 दिसम्बर को प्रातः 7 बजे जयपुर घाट पर मेडिटेशन एवं हार्ट तिब्बतन योगा जचोइजे रिन्पोचे द्वारा करवाया जाएगा। इसके पश्चात सुबह के धार्मिक संगीत का आनन्द जयपुर घाट पर प्रातः 9 बजे लिया जा सकेगा। इसमें सुकृति सेन तथा हरप्रीत अपनी प्रस्तुतियां देंगे। रवि शर्मा द्वारा 11 से 12 बजे तक प्रदर्शन किया जाएगा। जयपुर घाट पर सैफ राजीव पायल द्वारा जैविक पाक कला सत्रा का आयोजन होगा। इस दिन जयपुर घाट पर शाम 6 बजे दीपदान और महाआरती के पश्चात शबनम विरमानी द्वारा कबीर के पद प्रस्तुत किए जाएगे। पण्डित भवानी शंकर द्वारा तबला वादन एवं गुन्डेचा बंन्धुआंे द्वारा भी प्रस्तुति दी जाएगी।
रविवार 11 दिसम्बर को जयपुर घाट पर प्रातः 7 बजे गेशे दोर्जी दाम्बुल, दिर तिब्बत हाउस द्वारा ध्यान करवाया जाएगा। इसके पश्चात दी सोइल द्वारा साउण्ड हिलिंग अकापेला वर्कशाॅप आयोजत होगी। जयपुर घाट पर प्रातः 9 बजे धार्मिक संगीत के अन्तर्गत पार्वथी बाउल द्वारा एकतारा एवं शशांक सुब्रम्णयम द्वारा बांसुरी वादन किया जाएगा। दोपहर 12 से एक बजे तक आॅरगेनिक कुकिंग सेशन आयोजित होगा। इस दिन सांय 6 बजे मेला मैदान के पीछे स्थित दड़ा क्षेत्रा मंे मंगोलिया के ब्याम्बजारगल गोम्बोदोर्ज द्वारा लोक गायन प्रस्तुत किया जाएगा। भुगंर खान के समूह तथा दक्षिण अफ्रिका के दा सोयल द्वारा भी प्रस्तुति दी जाएंगी। भक्ति संगीत महोत्सव का समापन दिलेर मेहदी के सूफी गायन से होगा।
कौमी एकता की ली जाएगी शपथ
अजमेर, 17 नवम्बर। कलेक्ट्रेट में शुक्रवार 18 नवम्बर को प्रातः 11 बजे कौमी एकता की शपथ ली जाएगी। कौमी एकता सप्ताह का आरम्भ इससे किया जाएगा ।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने बताया कि कौमी एकता सप्ताह के दौरान साम्प्रदायिक हिंसा से प्रभावित बच्चों की सहायतार्थ धनराशि एकत्रित की जाएगी। एकत्रित धनराशि तथा सप्ताह के दौरान झण्डा दिवस के अवसर पर झण्डियों से प्राप्त राशि को राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान को सहायतार्थ भेजी जाएगी।

error: Content is protected !!