शहीदों का अपमान करने पर गुलाब नबी आजाद का फूंका पुतला

img-20161120-wa0012अजमेर,आज दिनांक 20 नवम्बर 2016 को भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर द्वारा कांग्रेस के राज्य सभा सांसद गुलाब नबी आजाद का गांधी भवन चौराह पर पुतला फूंका जिला मीडिया संयोजक अनीश मोयल ने बताया कि। नगर निगम महापौर धर्मेंद्र गहलोत ने गुलाब नबी आजाद के बयान की निदा करते हुए कहा कि गुलाब नबी आजाद का बयान देश के शहीदों की शहादत का अपमान किया है हम सब इसकी कड़ी निंदा करते है। पिछले 11 दिनों में देश ने देख लिया है कि काले धन व भ्रष्टाचारियों के संरक्षण के लिए कांग्रेस नेता एकजुट हो रहे है व जनता की मुश्किलों के बहाने वे उन लोगों की पैरवी करने में लगे हुए हैं जो वर्षों से अपनी तिजोरियां भर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के संरक्षण के चलते भ्रष्टाचारियों व कालाबाजारियों ने अमीरों और गरीबों के बीच एक बड़ी खाई बना दी थी।ए.डी.ए अध्यक्ष शिव शंकर हेडा ने कहा कि गुलाब नवी आजाद यदि शहीदो के प्रति थोड़ा सा भी सम्मान रखते है तो उन्हें अपने बयान के लिया क्षमा मांगनी चाहिए। भाजपा शहर जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने कहा कि भारत के वीर सैनिक जो कि दुर्गम जगह पर रह कर वीरता के साथ विकट परिस्थितियों में भी अपने देश की सीमा की रक्षा करते हैं ताकि भारत की जनता चौन की नींद सो सके सैनिक अपनी शहादत देकर भी हमलोगों की रक्षा करते है,हाल में ही उरी सेक्टर में आतंकियों द्वारा किये गये आत्मघाती हमले में देश के 20 जवान शहीद हुए थे. उनकी शहादत पर देश के उच्च सदन में प्रतिपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद द्वारा उन वीर सैनिकों की शहादत की तुलना कालाधन रखनेवाले एवं इसका समर्थन करनेवालों से करके शहीदो का अपमान करने का काम किया है. इसका भारतीय जनता पार्टी कड़े शब्दों में घोर निंदा करती है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री रमेश सोनी,जयकिशन पारवानी, उपमहापौर सम्पत सांखला, चंद्रेश सांखला, महेंद्र जादम, वीरेन्द्र वालिया, प्रकाश मेहरा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विनीत पारीक, महिला मोर्चा जिलाअध्यक्ष रश्मि शर्मा, योगेश शर्मा, राजकुमार लालवानी, रचित कच्छावा, अमृत नाहरिया, हेमराज राठौड़, संजय खण्डेलवाल, राहुल जैसवाल, रवि मित्तल, राजीव भारद्वाज, अमित यादव, दीपक सिंह राठौड़, शुभम शर्मा, सुलोचन शुक्ला, श्वेता शर्मा, सलोनी जैन, विजय लक्ष्मी विजय आदि उपस्थित रहे।
अनीष मोयल
जिला मिडिया संयोजक
भारतीय जनता पार्टी
शहर जिला अजमेर

error: Content is protected !!