उजियारी साँझ – साथी हाथ बढ़ाना

fullsizerenderसामाजिक सरोकारों से जुड़ाव के साथ सामाजिक चेतना का विकास , इसी लक्ष्य के साथ यूनाइटेड अजमेर , अजमेर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने बताया कि इसी क्रम में आज अपने बुज़ुर्गों की सर्वांगीण देखभाल का बीड़ा अपने कार्यक्रम – उजियारी साँझ – साथी हाथ बढ़ाना , के नाम से यूनाइटेड अजमेर ने उठाया है ।
अपने समस्त दायित्वों से निवृत हमारे बुज़ुर्ग के जीवन की साँझ को उजियारा करना आज हर युवा का दायित्व है ।
यूनाइटेड अजमेर का लक्ष्य है कि इस साँझ को उजियारा करने के लिए हर एक व्यक्ति को अपना हाथ बढ़ाना चाहिए।
यूनाइटेड अजमेर के प्रवक्ता नीरज जैन व सुशील पाल ने बताया कि इसी लिए आज पुष्कर अस्पताल से एक डॉक्टर और एक कम्पाउण्डर की टीम ने पुष्कर के राजकीय वृद्धाश्रम के 16 आवासीय बुज़ुर्गों का सम्पूर्ण स्वास्थ्य परिक्षण किया।
सर्दी की आहट के चलते यूनाइटेड अजमेर की टीम ने उन्हें 3 रूम हीटर , गर्म मोज़े , गर्म टोपियां , मच्छर मारने वाला आल आउट आदि भेंट किये।
पुष्कर के मशहूर संगीतज्ञ विनी देवड़ा जी ने भजन गया कर उन को भक्तिरस से सराबोर किया।
आज के कार्यक्रम से यूनाइटेड अजमेर के कार्यकर्ताओं और आवासी जन में एक मज़बूत रिश्ता स्थापित हुआ और दोनों ओर से स्नेह का आदान प्रदान हुआ।
आज यूनाइटेड अजमेर की ओर से निम्न साथियों का सहयोग रहा – रोहित छीपा, हिमांशु माथुर, विपुल खंडेलवाल, रवि मित्तल , रमाकांत मुदगल व् मनीषा सहजवानी,सागर टांक व् मधुबाला शर्मा

error: Content is protected !!