21 नवम्बर 2016- बीकानेर में आयोजित एस जी एफ वाई नेशनल शूटिंग ट्रायल में संस्कृति द स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपना लोहा मनवाया । स्कूल के पांच विद्यार्थियों का चयन नेशनल राइफल शूटींग गेम्स के लिए हुआ। 19 वर्ष से कम की बालिका वर्ग में प्रांजल गोयल एंव मूमल वैष्णव , 17 वर्ष से कम आयु वर्ग में खिल्ली सिंघल , 17 वर्ष से कम आयु वर्ग में बालक वर्ग में गर्वित अग्रवाल एंव आर्यन मेहता का चयन हुआ। प्राचार्य ले.कर्नल ए . के. त्यागी ने बताया कि राइफल शूटींग के कोच रिद्धाराम के नेतृत्व में उक्त विद्यार्थी 25 नवम्बर से 30 नवम्बर तक हैदराबाद में आयोजित होने वाली नेशनल टूर्नामेन्ट मे भाग लेनें हैदराबाद जायेगें।
