सरपंच संघ ने पंचायत सहायक भर्ती को निरस्त करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा

badmer newsबाड़मेर 21.11.16
सरपंच संघ जिला शाखा बाड़मेर ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पंचायत सहायक भर्ती निरस्त करने की मांग की। सरपंच संघ ने सौंपे ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायतों में भारत सरकार से जो राषि आती है वह राषि जनसंख्या के अनुसार आती है। इसे साफ सफाई, नाली निर्माण, पानी व बिजली का बिल आदि के कार्य में ली जाती है, जो भारत सरकार के गाईड लाईन के अनुसार है। इस राषि से पंचायत सहायक की भर्ती कि जायेगी तो प्रधानमंत्री जी का स्वच्छता अभियान जो गांवों में साफ सफाई करवाई जाती है, व बिजली के बिल ग्राम पंचायतें नहीं भर पायेगी। सरपंच संघ जिला प्रवक्ता हिन्दूसिंह तामलोर ने बताया कि पहले से ही ग्राम पंचायतों में कनिष्ठ लिपिक, रोजगार सहायक, साक्षरता प्रेरक, महिला बाल विकास के कार्यकर्ता उपलब्ध होने पर ग्राम पंचायतों का कार्य समय पर हो पा रहा है। ग्राम पंचायतों को पंचायत सहायक की भर्ती करवाने की आवष्यकता नहंी है। भर्ती से प्रतिमाह 18000/- तीन पंचायत सहायको का वेतनमान दिया जायेगा जिससे प्रतिवर्ष 216000/-रू. का अतिरिक्त भार ग्राम पंचायतों पर बढेगा। ग्राम पंचायतों के पास कोई अलग से बजट नहीं होने के कारण इस भर्ती को निरस्त करने की मांग की। जब तक वित विभाग से इस संबंध में अलग से बजट प्राप्त नहीं होता है। अगर विद्यार्थी मित्रों को लगाया जाना है तो उन्हें षिक्षा विभाग में लगाये जाने की मांग की।
इस दौरान जगदीष ढाका, जितेन्द्रसिंह मुगड़ा, जरूपाराम चौधरी, जगमालाराम, मूली देवी, मूर्ती देवी, सुरती देवी, इन्दुबाल, दिनेष कुमार, रहमान खान, अर्जुनराम, मूलाराम, केषाराम पूनिया, कंवराराम, इब्राहीम खान, चेतना सहित कई सरपंच उपस्थित रहे।

हिन्दूसिंह तामलोर
जिला प्रवक्ता

error: Content is protected !!