किसानों के हित में उभरा नया सितारा

हजारों किसानों ने लगाई युवा किसान नेता चावड़ा पर मोहर
img-20161121-wa0071मेनार।बिजली विभाग की बिजली विभाग की नीतियों को लेकर किसानों कि आक्रोश फूट पड़ा और किसानों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर प्रधान के सानिध्य में विरोध प्रकट कर ज्ञापन देकर समस्या समाधान की माँग की साथ ही चेतावनी भी दी गई ।
उल्लेखनिय हे कि वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र में पिछले लंबे समय से विद्युत वितरण निगम द्वारा किसानों को पिलाई के लिए रात्रि को थ्री फेस बिजली दी जा रही हैं।जिसको लेकर विभिन्न संगठनो द्वारा कई बार सहायक अभियंता सहित अन्य अधिकारियों ज्ञापन देकर बिजली सप्लाई दिन में देंने की मांग की गई किन्तु प्रशासन की चिर निन्द्रा नहीं टूटी इसी बिच कियाखेड़ा गाँव की एक महिला की रात्री को पिलाई करते समय सर्फ के काटने से मौत हो गई थी।किसानों को ऐसी कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं।
इसी कारण किसानो ने आज भीण्डर प्रधान यशोधरा कूबेर सिंह चावडा के नेतृत्व में करीब 5000 किसानो ने पंचायत समिति परिसर में आम सभा की जहाँ पर किसान महासम्मेलन के संयोजक अशोक जैन सहित अनेक किसान नेताओं ने संबंध न किया तथा सरकार की बिजली विभाग की इस नीति को लेकर आड़े हाथों लिया।इसके बाद राज्यपाल के नाम विद्युत विभाग के नाम ज्ञापन सौंपकर पांच दिनों में समस्याओं के समाधान की बात कही । समस्याओं का समाधान नहीं होने पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा तथा जेल जाना पड़ेगा तो भी सड़कों से नहीं हटेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

error: Content is protected !!