संविधान दिवस मनाया

राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बराखन में संविधान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थी वक्ता संविधान संबंधी जानकारी देते हुए।
राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बराखन में संविधान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थी वक्ता संविधान संबंधी जानकारी देते हुए।
ब्यावर, 28 नवम्बर। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बराखन में संविधान दिवस के मौके पर विद्यार्थियों ने संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अम्बेडकर के जीवन एवं संविधान के संबंध में विचार व्यक्त किये।
प्रधानाचार्य पूनमचन्द वर्मा ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार शनिवार को विद्यालय में संविधान दिवस के मौके पर शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक मानसिंह, राधेश्याम, लक्ष्मणसिंह, भगवानसिंह, महेन्द्रपाल सिंह, हेमन्त गोयल, नैनूसिंह एवं कैलाशचन्द मीणा ने विद्यार्थियों को संविधान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए महत्व से अवगत करवाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अम्बेडकर के जीवन प्रसंगों का स्मरण किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता मानसिंह ने किया।–00–
सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक 1 दिसम्बर को
ब्यावर, 28 नवम्बर। उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक पंचायत समिति जवाजा के सभागार में आगामी 1 दिसम्बर 2016 गुरूवार को प्रातः 10 बजे से आयोजित होगी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण आवश्यक रूप से मौजूद रहेंगे।–00–
गृह कर व नगरीय विकास कर एकमुश्त जमा कराने पर विशेष छूट
ब्यावर, 28 नवम्बर। नगरपरिषद ब्यावर द्वारा राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 107(4) के अन्तर्गत गृह कर एवं नगरीय विकास कर एकमुश्त जमा कराने पर मूल राशि एवं शास्ति पर 31 मार्च 2017 तक विशेष छूट प्रदान की जा रही है।
आयुक्त नगर परिषद के अनुसार विशेष छूट के तहत बकाया गृहकर एकमुश्त जमा कराने पर मूल गृह कर में 50 प्रतिशत छूट एवं शास्ति पर शत प्रतिशत छूट दी जाएगी। इसी प्रकार बकाया नगरीय विकास कर एकमुश्त जमा कराने पर वर्ष 2016-17 तक शास्ति में 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी। उक्त छूट का लाभ 31 मार्च 2017 तक दिया जाएगा।–00–
हस्तशिल्पियों, दस्तकारों एवं बुनकरों का ऑनलाइन पंजीकरण
ब्यावर, 28 नवम्बर। आयुक्त उद्योग विभाग जयपुर के निर्देशानुसार पुराने तथा नये हस्तशिल्पियों, दस्तकारों व बुनकरों का ई-मित्रा के माध्यम से राजस्थान पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है।
जिला उद्योग अधिकारी प्रवीण मेहरा ने बताया कि हस्तशिल्पियों, दस्तकारों व बुनकरों का ई-मित्रा के माध्यम से राजस्थान पोर्टल ेवण्तंरेंजींदण्हवअण्पद पर 30 नवम्बर 2016 तक ऑनलाईन पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन के लिए हस्तशिल्पी, दस्तकार व बुनकर अपने भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज कलर फोटो, एपीएल व बीपीएल राशनकार्ड, बैंक पासबुक एवं पुराने आर्टिजन पहचान पत्रा आदि दस्तावेजों के साथ ई-मित्रा पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला उद्योग उपकेन्द्र ब्यावर पर सम्पर्क किया जा सकता है। –00–
कृषि उपज मण्डी समिति चुनाव
अस्थाई मतदाता सूची पर सुझाव व आपत्तियां 2 दिसम्बर तक आमंत्रित
ब्यावर, 28 नवम्बर। कृषि उपज मण्डी समिति ब्यावर के चुनाव के तहत राजस्थान कृषि उपज मण्डी नियम 1963 के उपबन्धों के अनुसार अस्थाई मतदाता सूची तैयार की गई, इस संबंध में 2 दिसम्बर 2016 तक सुझाव व आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं।
प्राधिकृत अधिकारी निर्वाचन व उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया के अनुसार कृषि उपज मण्डी समिति ब्यावर के चुनाव के तहत अस्थाई मतदाता सूची की प्रति कार्यालय समय के दौरान निर्वाचन प्राधिकारी, कृषि उपज मण्डी समिति ब्यावर कार्यालय, जिला परिषद अजमेर एवं पंचायत समिति जवाजा के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है। साथ ही व्यापारी, दलाल की मतदाता सूची का अस्थाई प्रकाशन निर्वाचन प्राधिकारी, कृषि उपज मण्डी समिति के कार्यालय एवं व्यापार संघ के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है।
श्री समारिया ने बताया कि यदि सूचियों में नाम का समावेश करने के लिए कोई दावा करना चाहता हो या नाम समावेश किये जाने की आपत्ति हो या किसी प्रविष्ठि की विवरणियों पर कोई आपत्ति हों तो आगामी 2 दिसम्बर 2016 तक कार्यालय समय में दाखिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि दावा अथवा आपत्ति लिखित में भी की जा सकेगी तथा उसमें प्रसंगत निर्वाचन क्षेत्रा के आधार जिनसे सूचियों में प्रविष्ठि किये जाने वाले किसी व्यक्ति के अधिकार का प्राख्यान या अधिकार का प्रत्याख्यान होता है, वह साक्ष्या जिसे दावेदार या आपत्तिकर्ता का पता या उसका सूची में क्रमांक यदि कोई हो तो प्रस्तुत करने का आशय रखता हो। इस प्रकार प्रत्येक ऐसा दावा या आपत्ति प्राधिकृत अधिकारी निर्वाचन के कार्यालय में प्रस्तुत की जानी चाहिए या डाक द्वारा भेजी जानी चाहिए जिससे वे निर्धारित तिथि तक प्राप्त हो सकें। –00–

error: Content is protected !!