प्रथम चरण में सम्भागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

bikaner samacharबीकानेर, अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) द्वारा कर्मचारियों की जायज मांगों हेतु आन्दोलन के प्रथम चरण के दौरान 11 सूत्री मांग पत्र बीकानेर के संभागीय आयुक्त सुआलाल को सौंपा। कर्मचारी आन्दोलन का नेतृत्व महासंघ के प्रदेषउपाध्यक्ष कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित ने किया, पुरोहित ने कहा कि माननीया मुख्यमंत्री 13 दिसम्बर को बीकानेर आ रही है वो अपने घोषणा पत्र में सम्मिलित संविदा कार्मिकों हेतु स्थायीकरण की नीति लेकर आए तथा स्थायी कार्मिकों के लिए सातवें वेतन आयोग लागू करने से पूर्व सभी कैडर की वेतन विसंगति दूर करे। मीडीया से बातचित के दौरान पुरोहित ने बताया कि महिला बाल विकास विभाग में कार्यरत आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, साथिन, आषा सहायोगिनी का न्युनतम मानदेय 10,000 रूपये प्रति माह किया जाए साथ ही माननीय उच्चन्यायालय जोधपुर के आदेष एवं स्वयं चिकित्सा मंत्री की अनुषंसा के बावजूद मुख्यमंत्री निःषुल्क दवा योजना के अंतर्गत प्रदेष भर में कार्यरत हजारों मैन विद मषीन आॅपरेटर्स का लम्बे समय से बकाया चल रहे वेतन का शीघ्र भुगतान करवाया जाए।
एकीकृत महासंघ के आई टी सेल संयोजक विनय थानवी ने बताया की प्रथम चरण के आन्दोलन में वन विभाग के ताज मोहम्मद पठान, मंत्रालयिक कर्मचारीयों के आनंद पणिया, एनआरएचएम के किषोर व्यास, कौ. आॅफ डिप्लोमा के अरूण बैद, सहायक कर्मचारी संघ के रमेष, अषोक, लैब टैक्नीषियन के राजकुमार व्यास, महिला बाल विकास विभाग से गंगा मेघवंषी, सलमा, आषा, एकीकृत महासंघ से हितेष आजमानी, कैलाष आचार्य, षिव कुमार व्यास, तथा नर्सेज के महिपाल चैधरी सहित अनेक कर्मचारी नेताओं के साथ सैकडों की संख्या में स्थायी व अस्थायी कर्मचारी सम्मिलित हुए। कर्मचारी आन्दोलन के दूसरे चरण में 1 दिसम्बर को जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

विनय थानवी
आई टी सेल संयोजक
एकीकृत महासंघ
8696352873

error: Content is protected !!