निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक 30 को

avvnl thumbअजमेर, 29 नवम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक बुधवार 30 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे अध्यक्ष डिस्काॅम्स श्री श्रीमत पाण्डे की अध्यक्षता में पंचशील स्थित मुख्यालय भवन के सभागार में होगी।
बैठक में टी एण्ड डी लोसेज, एटी एण्ड सी लोसेज, कृषि कनेक्शन, घरेलू कनेक्शन एवं पीएचईड़ी कनेक्शन, बंद एवं खराब मीटर, राजस्व वसूली, सतर्कता जांच समीक्षा, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत कनेक्शन, सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण एवं दर्ज प्रकरणों की स्थिति सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की जाएगी।
—000—
2 लाख 13 हजार 590 बन्द एवं खराब मीटर बदले
अजमेर, 29 नवम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्राधीन जिलांे में चालू वित्तीय वर्ष के सितम्बर माह तक कुल 2 लाख 13 हजार 590 बन्द एवं खराब मीटर बदल कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई हैं।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री एम. आर. विश्नोई ने बताया कि बदले गए मीटरांे में एक लाख 89 हजार 243 मीटर सिंगल फेस के तथा 24 हजार 347 मीटर थ्री फेस के है। उन्हांेने बताया कि सिंगल फेस के बदले गए मीटरों मे नागौर सर्किल मंे 32 हजार 799 मीटर, सीकर सर्किल मंे 29 हजार 331 मीटर, भीलवाड़ा सर्किल मंे 27 हजार 813 मीटर, झुंझुनूं सर्किल में 22 हजार 757 मीटर, उदयपुर सर्किल में 18 हजार 204 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 12 हजार 989 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल में 10 हजार 593 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 9 हजार 88 मीटर, डूंगरपुर सर्किल मंे 8 हजार 495 मीटर, अजमेर शहर सर्किल में 6 हजार 374 मीटर, प्रतापगढ़ सर्किल मंे 5 हजार 774 मीटर तथा राजसमन्द सर्किल मंे 5 हजार 26 मीटर बदले गए है।
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि थ्री फेस के बदले गए मीटरों में 24 हजार 347 मीटर है। इनमें से सीकर सर्किल में 4 हजार 957 मीटर, उदयपुर सर्किल मंे 4 हजार 233 मीटर, झुंझुनूं सर्किल में 3 हजार 516 मीटर, प्रतापगढ़ सर्किल में 2 हजार 878 मीटर, भीलवाड़ा सर्किल मंे 2 हजार 272 मीटर, नागौर सर्किल में एक हजार 669 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल मंे एक हजार 239 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में एक हजार 203 मीटर, अजमेर शहर सर्किल में 871 मीटर, राजसमन्द सर्किल में 798 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 694 मीटर तथा डूंगरपुर सर्किल मंे 17 मीटर बदले गए हंै।
—000

error: Content is protected !!