जलदाय मंत्री ने गुलदाउदी प्रदर्षनी का किया शुभारंभ

dsc_4809जयपुर, 29 नवंबर। जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने सोमवार को राजस्थान विष्वविद्यालय में ष्षुरू हुई दो दिवसीय गुलदाउदी प्रदर्षनी का शुभांरभ किया। इस दौरान उप कुलपति श्री जेपी सिंघल, सिंडिकेट सदस्य और विधायक श्री सुरेन्द्र पारीक के अलावा कई अन्य प्रोफेसर उनके साथ रहे।
श्रीमती माहेष्वरी ने कहा कि फूलों का जीवन से गहरा नाता है। खिले हुए फूल न केवल हमारी आंखों को सुकून देते हैं बल्कि मन मंे भी सकारात्मकता का संचार करते हैं। उन्होंने कहा फूलों में गुलदाउदी एकमात्र ऐसा फूल है, जो खिलते समय भले ही खुषबू नहीं देता हो लेकिन सूखने के बाद माहौल को खुषनुमा बना देता है।
उल्लेखनीय है कि 1986 से यह प्रदर्षनी विष्वविद्यालय के बागवानी विभाग द्वारा हर साल लगाई जाती है। इस बार प्रदर्षनी में गुलदाउदी की करीब 60 प्रजाति के करीब 5 हजार पौधों को प्रदर्षित किया गया है। प्रदर्षनी दो दिन सभी के लिए खुली रहेगी। दो दिन के बाद गुलदाउदी के पौधे बेहद कम कीमत में भी बिक्री के लिए भी रखे जाएंगे।

error: Content is protected !!