शान्ति भंग के आरोप में 25 गैरसायलान गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना गंज में सउनि रिछपाल सिंह व श्रीकिषन द्वारा शान्ति भंग के अरोप मे 25 गैरसायलानो को अन्तर्गत धारा 109,151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया

नाबालिक लडकी के साथ गलत काम करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज में दर्ज मु0न0 272/16 धारा 363,366ए,376 भादस एंव 3,4 पोक्सो एक्ट दिनंाक 27.11.16 मे नाबालिक लडकी के साथ गलत काम करने वाला आरोपी शुभम उर्फ सोनू पुत्र विनोद कुमार शर्मा जाति ब्राहम्मण उम्र 20 साल निवासी मयाणी अस्पताल के पास सिन्धुवाडी ए थाना क्लाक टावर अजमेर को बाद अनुसंधान मुकदमा मे गिरफ्तार किया गया।

दहेज के प्रकरण में मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस थाना केकडी में थानाधिकारी मानसिंह चौधरी पु0नि0 द्वारा मु0नं0 522/16 धारा 498ए,406,494 आईपीसी व 4/6 दप्रअ पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर में मुल्जिम सत्यनारायण पुत्र मूलचन्द जाति माली उम्र 25 साल निवासी मालियो का नया गांव पुलिस थाना सावर जिला अजमेर को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया।

दौलत बाग में झगड़ा करते चार गिरफ्तार
पुलिस थाना कोतवाली में दौलत बाग में आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे नागफणी निवासी सुरेष (25), लौंगिया निवासी विक्की (19), चेतन (35) व फव्वारा चौराहा निवासी कम्मू लुहार (26) को धारा 151 में गिरफ्तार किया गया।

सडक दुर्घटना मे एक व्यक्ति घायल
पुलिस थाना रामगंज में किसान भवन के सामने ब्यावर रोड अजमेर पर दिनंाक 28.11.16 को टाटा सूमो टाटा सूमो नं आरजे 01 सीए 7952 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज गति लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस मोटू पुत्र गोपी जी जाति गाडोलिया लुहार उम्र 29 साल निवासी वैष्णव छात्रावास के पास लुहार बस्ती खानपुरा रोड अजमेर के चाचा की मेाटरसाईकिल के टक्कर मार देने से उस पर सवार मुस्तगीस के चाचा व उसके लडके के चोटे आने पर मु0न0 274/16 धारा 279,337 भादस मे दर्ज किया गया।

बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना नसीराबाद सदर में परिवादीया शहनाज पत्नी साबुददीन उम्र 24 वर्ष जाति चीता निवासी ग्राम बिठूर पुलिस थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इश आशय की पेश की कि दिनांक 22.11.2016 मगलवार को मै अपने खेतो पर अकेली काम कर रही थी कि समय करीबन दोपहर 1 बजे मस्तान पुत्र समरा जाति मेहरात निवासी कांटी का तालाब व एक अन्य व्यक्ति बिना नम्बरी मोटरसाईकिल पर आए और मुझे जबरदस्ती अपनी मोटरसाईकिल पर बिठाकर देवरी माता का बीड की खान पर ले गये वहा पर पहले से टैम्पो सं आरजे001 पी ए- 3485 का चालक व दो अन्य व्यक्ति तथा एक बच्चा मौजूदा था जिन्होने मुझे जबरदस्ती शराब पिलाई और मेरे साथी बारी बारी से बलात्कार किया और मुझे अधमरी हालत में उक्त टैम्पो में डालकर समदा बैग के खेत के किनारे रोड पर पटकर चले गये तथा जाते जाते उक्त सभी व्यक्ति मुझे उक्त घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर गये । मेरे परिवार की हलीमी पत्नी मिश्री ने मुझे पहचान कर घर पहुचाया । उक्त व्यक्तियो को मेै शकल से पहचानती हुॅ जिन्होने मेरे साथ मिलकर बलात्कार किया है । डर के मारे मैने उक्त घटना कि रिपोर्ट नही की थी आज अपने घरवालो के साथ रिपोर्ट दर्ज करवाने आई हूॅ । मजमून रिपोर्ट पर मु०न० 388/2016 धारा 366, 342 376 डी भादस में दर्ज कर अनुसंधान जारी है ।दौराने अनुसंधान परिवादीया के कथन लिये जाकर मेडिकल करवाया गया घटना स्थल का नजरी निरिक्षण कर नक्शा मौका कसिद किया जाकर प्रकरण में मतलुब अभियुक्त मस्तान पुत्री समरा जाति मेहरात निवासी कांटी का तालाब को दिनांक 28.11.2016 को गिरफ्तार कर न्यायालय नसीराबाद में आज दिनांक 29.11.2016 को पेश किया गया जो कि दिनांक 01.11.2016 तक पी सी रिमाण्ड में चल रहा है ।

पंचायती राज ंसस्थाओं के उप चुनाव षान्तिपूर्ण सम्पन्न
पुलिस थाना गेगल में पंचायती राज ंसस्थाओं के उप चुनाव थाना क्षैत्र मे(1) ग्राम पंचायत गोडियावास मे वार्ड नम्बर 9 मे वार्डपंच प्रत्याषी विरेन्द्र सिंह व मोहन सिंह है। वार्ड मे कुल मतदाता 338 है जिसमे से प्रतिषत मतदान हुआ।(2)ग्राम पंचायत बूबानी मे वार्ड नम्बर 6 मे वार्डपंच प्रत्याषी सुरेष जागिंड़ व विकास कुमावत है। वार्ड मे कुल मतदाता 414 है। जिसमे 85.74 प्रतिषत मतदान हुआ।

510 में पुलिस एक्ट मे पांच आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा 1.मिठु लाल पुत्र करणीदान जाति जाचक उम्र 42साल निवासी रतनपुरा थाना मसूदा अजमेर 2. ओमप्रकाश पुत्र श्री मंगला जाति रेगर उम्र 34 साल निवासी मसूदा थाना मसूदा अजमेर 3. मोहन लाल पुत्र बालुराम जाति भाम्बी 50 साल निवासी मसूदा थाना मसूदा अजमेर 4. सुरेश पुत्र गोपी लाल जाति रेगर उम्र 23 साल निवासी मसूदा थाना मसूदा अजमेर 5. श्रवण पुत्र सांवर जाति रावत उम 35 साल निवासी चोरसिया थाना मसूदा अजमेर को धारा 510 आई पी सी में गिरफ्तार किया गया।

धोखाधडी का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा में मुकदमा नं 206/16 धारा 420,406,467,468,471,120बी भादसं में मुलजिम 1. मिठु पुत्र पीरू जाति चीता उम्र 65 साल 2.मिश्री पुत्र पीरू जाति चीता उम्र 60 साल निवासीगण मोतीपुरा थाना मसूदा अजमेर 3. गम्भीर सिंह पुत्र कान सिंह जाति रावत उम्र 80 साल निवासी मायला थाना मसूदा अजमेर को जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर परिवादीया रोडी देवी के पिता को बैओलाद बताकर प्रार्थीया रोडी की जमीन की रजि. करवा लेना के सम्बध में उक्त मुलजिमानो को गिरफ्तार किया गया जिनको न्यायालय पेश किया गया।

लावारिश अवस्था एक महिला की मृत्यु बीमार
पुलिस थाना क्लॉक टावर मंे सुश्री टेरेसा टोप्पो जाति ईसाई उम्र 35 साल निवासी अनुग्रह सदन करूणालय अश्राम गगवाना थाना गेगल ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि दिनांक 26.11.16 समय 10.00 सुबह एक महिला लावारिश अवस्था में बीमार गेगल फ्रलाई ऑवर ब्रिज के पास मिली जिसे नाम पता पूछा तो वो बताने लायक नहीं थी, उसको हमने सेन्ट फ्रांसिस अस्पताल में भर्ती कराया जिसकी उपचार के दौरान दिनांक 29.11.16 को मृत्यु हो गयी हैं। आदि रिपोर्ट पर मर्ग नम्बर 30/16 धारा 174 जा.फौ में दर्ज किया गया ।

पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, 185 की कार्यवाही में थाना, गंज 3,कोतवाली 3,क्रिष्चनगंज 2,मदनगंज 1,कुल 09 , 60 पुलिस एक्ट में थाना,गंज 7, कोतवाली 6,क्रिष्चनगंज 15,कुल 28, व 510 में थाना,मसुदा 5,कूल 05 अन्य एमवी में थाना गंज 20,क्रिष्चनगंज 11,कूल,31, शांति भंग के आरोप में थाना कोतवाली 3, कुल 03
पोक्सो एक्ट में थाना रामगंज 1,कुल 01

error: Content is protected !!