पुष्कर में आस्टियोथेरेपी शिविर शुरू

पुष्कर। पुष्कर में फाउंडेशन पियोर दी लोटो इंडिया की ओर से छोटी बस्ती पुष्कर के मालियान मंदिर में तीन दिवसिय निशुल्क ऑस्टियोथेरेपी शिविर रविवार से शुरू हो गया। शिविर में अतंराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉ गोर्वधनलाल पाराशर और उनकी टीम अंगूठे से प्रेशर देकर दर्द का निवारण कर रहे हैं। इस अवसर पर फांउडेशन की संस्थापिका मारा सांद्री और अध्यक्ष दीपू महर्षि ने बताया कि विभिन्न हड्डी और पेशियों से संबंधित रोगों का बिना चीरफाड़ और बिना दवाई के उंगली और अंगूठे की मदद से इलाज किया जा रहा है। पहले दिन लगभग 140 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। इनमें विदेशी भी शामिल थे। शिविर का शुभारंभ प्रेस क्लब के संरक्षक नाथूराम शर्मा ने किया। इस अवसर पर पूर्व पालिका उपाध्यक्ष डी के शर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष भीकम शर्मा, पालिका अध्यक्ष के पति जगदीश कुर्डिया, शिव स्वरूप महर्षि सहित कई लोग मौजूद थे।
error: Content is protected !!