सिंधी समाज के युवक-युवतियों का हुआ परिचय

अजमेर। रविवार को सिन्धु संगम संस्था की ओर से विवाह योग्य सिंधी युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन अजय नगर स्थित सांई बाबा मंदिर के कम्यूनिटी में आयोजित किया गया। परिचय सम्मेलन में सिंधी समाज के 310 युवक और 90 युवतियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। परिचय सम्मेलन की जानकारी देते हुए संस्था के संरक्षक हरीश हिंगोरानी ने बताया कि संस्था की ओर से आयोजित 9वें परिचय सम्मेलन में अजमेर के अलावा देश के अनेक हिस्सों में रहने वाले सिंधी समाज के लोगों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। सम्मेलन में सिंधी परिवार के लगभग 21 युवक, युवतियों और उनके परिवारों का आपस में परिचय करवाकर रिश्ता तय करवाया गया।
सम्मेलन में भाग लेने आई युवतियों ने बताया कि इस तरह के सम्मेलन से गरीब व्यक्तियों के लोगों को बेहद राहत मिलती है और सम्मेलन के माध्यम से अच्छे  रिश्ते भी मिल जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि संस्था द्वारा आयोजित सम्मेलन में ही उनका रिश्ता तय हुआ था। इस सम्मेलन के दौरान देश सहित विदेशों में रह रहे सिंधी समुदाय के विवाह योग्य युवक युवतियों का आपस में मिलन करवा कर विवाह की विकट समस्या को दूर किया गया। समाज के संतों ने पूजा अर्चना कर आयोजन का शुभारंभ कराया। सम्मेलन के दौरान संस्था के संतोश भावनानी, रमेश मेघानी, नानक भाटिया, सांई बाब मंदिर के ट्रस्टी महेश तेजवानी, महेंद्र तीर्थानी, भीष्म मोदियानी, दौलत लोंगानी, महेेश तेजवानी, अशोक नारवानी, किशनचंद हरवानी, दयाल प्रियानी, सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
error: Content is protected !!