जुआ खेलते दो आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना रामगंज में तहत मुखबीर खास की इतला पर दिनांक 02.12.16 को सांयकाल मे अजयनगर नगर चौराया अजमेर पर युनुस अली उनि मय जाप्ता द्वारा दबिष देकर मौके से सटटे की खाईवाली कर सटटा पर्ची काटते हुये मुल्जिम रामकरण पुत्र सोहन लाल जाति रेगर उम्र 45 साल निवासी कल्याणीपुरा थाना अलवरगेट अजमेर को गिरफ्तार किया जाकर मुल्जिमान के कब्जे से 240 रू व सटटा असयाय जप्त किया जाकर मुल्जिम के विरूद्व मु0न0 280/16 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना अलवर गेट मंे डगल सिंह रामनिवास व लीलाराम के सादा वस्त्रों में अनुसंधान बॉक्स व्यक्तिगत लेपटॉप प्रिन्टर व प्रा0 वाहन के इलाका गश्त करता हुआ जुरायम कन्ट्रोल हेतु थाना अलवरगेट से रवाना होकर पहुंचे जहां पर खास मुखबीर ने मन ।ैप् को सूचना दी की नगरा के शिव मन्दिर के पीछे सुरेश नामक व्यक्ति जो कि हरि रंग की टीशर्ट व काली लोवर में है जो कि सट्टे की पर्चिया काट रहा है तुरन्त कार्यवाही की जाये तो पकड में आ सकता है। इतला विश्वसनीय होने पर हमराही जाप्ता में से इतला अवगत कराई गयी तो कार्यवाही हेतु स्वतंत्र गवाहों हेतु रामनिवास को भेजा जो कि कुछ समय बाद वापस आकर बताया कि कोर्ट कचहरी के चक्कर में कोई गवाह बनना नहीं चाहता जिसमें हमराही जाप्ता मे से ही लीलाराम व रामनिवास को गवाह मान कर नगरा शिव मन्दिर के पास पहुंचा जहां पर लीलाराम को एक 50 का नोट जिसके नम्बर 278776/9म्ज्ञ का पर अपने लघु हस्ताक्षर करे सट्टा 8 अंक पर लगाने हेतु भेजा और सिर पर हाथ रखकर इशारा करने को कहा व ।ैप् हमराही जाप्ता के नगरा शिव मन्दिर के पास पहुंचे और इशारे का इन्तजार करने लगे। समय च्ड पर रामनिवास को इशारा मिलते ही मन ।ैप् हमराही जाप्ता के भाग कर सटटा खाईवाली करने वाले व्यक्ति को घेरा डालकर पकडा अपना नाम पूछा तो सुरेश कुमार ैध्व स्व. रतनसिंह कोली उम्र 37 साल त्ध्व चौधरी जनरल स्टोर शक्ति नगर धोलाभाटा अजमेर बताया जिसकी तलाश ली गई तो उक्त व्यक्ति के हाथ में 50-50 के 8 नोट जिसमें लघु हस्ताक्षरित शुदा नोट भी शामिल है, 20-20 के 20 नोट मिले उक्त शक्स का यह फेल धारा 13 त्च्ळव् के तहत दण्डनीय होने पर बतौर 800/- असयाय सटटा रकम बतौर बजह सबूत जरिये फर्द जब्ती जब्त कर एक सफेद कपडे की थैली में मार्का । अंकित किया गया फर्द जब्ती पृथक से मुर्तिब की गई। अभियुक्त सुरेश का संज्ञेय अपराध करता हुआ पाया गया व अन्य अपराध करने के लिए धारा 41 बतचब की उपधारा (1) के प्रावधानों के अधीन गिरफतारी आवश्यक होने से अपने जुर्म से आगाह कर माननीय न्यायालय के निर्देशों की पालना करते हुए अदम अदखाल जमानत पर जरिये फर्द गिरफ्तारी पृथक से गिरफ्तार किया गया। व मौके पर सम्पर्ण कार्यवाही कर ।ैप् मय जाप्ता अदम अदखाल गिरफतार शुदा सुरेश को शील्ड पैकिट मार्का । व मुर्तिब फर्दात के घटना स्थल से रवाना होकर थाना आया हूं। अतः रिपोर्ट की सेवा में पेश है। हस्ताक्षर प्रार्थी ।ैप् डगलसिंह च्ै अलवर गेट अजमेर ।ज् 1ण्30 च्ड कार्यवाही पुलिस थाना अलवर गेट दिनांक 2.12.16 ।ज 1ण्40 च्ड प्रमाण्ति किया जाता है कि उपरौक्त रिपोर्ट तहरीरी डगल सिंह ैध्व श्री मांगीलाल जाति खटीक उम्र 59 वर्ष त्ध्व फुलागंज खटीक मौहल्ला नसीराबाद च्ै नसीराबाद सीटी हाल ।ैप् पुलिस थाना अलवर गैट ने वापसी थाना पर पेश की जिसकी नकल बेव पोर्टल में अक्षर स अक्षर की गई मजमून रिपोर्ट से अपराध धारा 13 त्च्ळव् का वकू में आना पाया जाता है। अतः मु0नं0 399/16 धारा उपरोक्त में कायम कर तफतीश भ्ब् श्री सुरेन्द्र सिंह 1300 के जुम्मे की गई प्रतिया थ्प्त् नियमानुसार जारी की गई। हस्ताक्षर हरिपाल सिंह पुनि ैभ्व् च्ै अलवर गेट दि. 2.12.16 ।ज् 1ण्40 ैप् कन्हैयालाल मय रामनिवास लीलाराम व्यक्तिगत लेपटॉप प्रिन्टर व सरकारी वाहन चालक राजुलाल के इलाका गश्त व जरायम कन्ट्रोल हेतु थाना हाजा से रवाना होकर गश्त करता हुआ समय 2ण्00 च्ड पर मार्टिन ब्रिज नसीराबाद रोड अजमेर पहुॅचा जहॉ पर मुखबीर खास ने मन ैप् को सूचना दी कि सैन्ट पॉल स्कुल नसीराबाद रोड़ अजमेर के पास 100 मीटर की दूरी के भीतर नाहर सिह पान भण्डार केबिन में एक ब्यक्ति तम्बाकु, गुटखा, सिगरेट बैच रहा है । मुखबीर की सूचना विश्वसनीय होने पर मन ैप् ने हमराही मुलाजमानों को मुखबीर की सूचना से अवगत कराकर कार्यवाही हेतु दो स्वतंत्र गवाह तलब कर लाने हेतु श्री रामनिवास कानि. 2001 को रवाना किया जिसने कुछ समय बाद वापस आकर बताया कि कोर्ट, पुलिस के चक्कर में नहीं पड़ने व स्थानीय मामला होने से कोई गवाह नहीं मिला जिस पर हमराही जाप्ता में से रामनिवास कानि. 2001 व श्री लीलाराम कानि. 1738 को गवाह मामूर कर मन ैप् मय हमराही जाप्ता के मार्टिन ब्रिज से रवाना होकर समय 2ण्10 च्ड पर अलवर गेट चौराहा नसीराबाद रोड सैन्ट पॉल स्कुल के सामने अजमेर पहुॅचा जहॉ पर सैन्ट पॉल उच्च माध्यमिक विधालय अजमेर से करीब 70 मीटर की दूरी पर स्थित नाहर सिह पान भण्डार की नाम की केबिन के काउन्टर पर एक व्यक्ति गुटखा, तम्बाकू पाउच व सिगरेट के पैकेट बैचता हुआ दिखाई दिया जिस पर दुकान पर जाकर काउन्टर पर बैठे व्यक्ति से मन ैप् ने नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नाहर सिह पुत्र श्री गंगाराम जाति कोली उम्र 51 वर्ष निवासी न्यु इन्द्रा नगर धोला भाटा थाना अलवर गेट अजमेर बताया जिसकी केबिन के काउन्टर पर शोहरत पान मसाला के तीन पाउच, तीस छाप बीडी के 6 बण्डल, 502 बीडी के 6 बण्डल ,क्वार्न्डर्स गोल्ड सिगरेट का एक पैकेट, फलेक लिबर्टी सिगरेट का एक पैकिट मिले । श्री नाहर सिह द्वारा विद्यालय परिसर के पास 100 मीटर के दायरे में गुटखा, तम्बाकू व सिगरेट बैचना अपराध धारा 9/11 धूम्रपानी प्रतिषेध अधिनियम व अधूम्रपानी व्यक्तियों के स्वास्थ्य का संरक्षण अधिनियम 2000 के तहत दण्डनीय अपराध होने से श्री नाहर सिह के कब्जे से गुटखा व सिगरेट पैकेटों को कब्जे पुलिस लिया जाकर बतौर वजह सबूत जरीये फर्द जब्ती के जब्त कर एक सफेद कपड़े की थैली में रखकर शील्ड चिट कर मार्का । अंकित किया गया । फर्द जब्ती नियमानुसार मूर्तिब की गई । अभियुक्त श्री नाहर सिह को अपने जुर्म से आगाह कर माननीय न्यायालय के निर्देशों की पालना करते हुए नियमानुसार अदम अदखाल जमानत जरीये फर्द गिरफ्तारी के पृथक से गिरफ्तार किया गया व मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही पूर्ण कर मन ैप् मय जाप्ता व शील्ड पैकेट मार्का ।, गिरफ्तार शुदा मुल्जिम नाहर सिह व मूर्तिबा फर्दात के घटनास्थल से रवाना होकर हाजिर थाना आया हूॅ। अतः रिपोर्ट उचित कार्यवाही हेतु श्रीमान की सेवा में पेश है । भवदीय हस्ताक्षर ( कन्हैयालाल ैप् ) अनुसंधान अधिकारी पुलिस थाना अलवर गेट जिला अजमेर राज. कार्यवाही पुलिस च्ै अलवर गैट जिला अजमेर समय 3.00 च्ड प्रमाणित किया जाता है कि उपरौक्त रिपोर्ट तहरीरी श्री कन्हैयालाल ैध्व श्री शिवबक्स राम जाति ब्राह्यण उम्र 46 वर्ष निवासी जय चन्द पुरा थाना भाकरोटा जिला जयुपर हाल ैप् च्ै अलवर गेट ने उपस्थित थाना होकर पेश की जिसकी नकल सीपा वेब पोर्टल में अक्षर स अक्षर की गयी मजमून रिपोर्ट से मामला अपराध धारा 9/11 धु्रमपान प्रतिषेध अधि. 2000 के वकू में आना पाया जाता है अतः अभियोग संख्या 400/16 धारा उपरोक्त मं कायम किया जाकर तफतीश पप्पीराम भ्ब् 2016 के जुम्मे की गई। प्रतिया थ्प्त् नियमानुसार जारी की गई। हस्ताक्षर परिवादी हस्ताक्षर हरिपाल सिंह पुनि ैभ्व् च्ै अलवर गेट जिला अजमेर समय 3.00 च्ड

बिना लाईसेंस व परमिट के डीविडी प्लेयर व स्पीकर द्वारा तेज आवाज मंे बजाने का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना केकडी में उप.नि. शंकर लाल मय हमराही जाप्ता के गस्त एंव जयराम कंट्रोल के दौराने कस्बा केकडी में पुराना कोटा रोड पर चालक मनोज पुत्र रामदेव जाति रेगर उत्र 30 साल निवासी गुलगांव पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर को अपने टेªक्टर में बिना लाईसेंस व परमिट के डीविडी प्लेयर व स्पीकर द्वारा तेज आवाज में गाने बजाने पर गिरफ्तार किया गया। वापसी थाना पर प्रकरण दर्ज किया गया

दुर्घटना में एक युवक घायल
पुलिस थाना अलवर गेट में मेरा भाई लेखराज व दोस्त डॉक्टर सिंह उॅर्फ मुकेश रावत पुत्र मंगल सिंह निवासी माखुपुरा दोनों अपने दोस्त की गाडी नं0 त्श्र01.ैै.6907 को लेकर माखूपुरा से कालू की ढाणी में शादी में जा रहे थे जो अपनी सही दिशा में चल रहे थे जो राजा साईकिल चौराहे होते हुए सीआरपीएफ ब्रिज के ऊपर होते हुए जा रहे थे जैसे ही ब्रिज के बीच नीचे कीतरफ चल रहे थे कि सामने से रोंग साइड में एक पल्सर मोटरसाईकिल वाले तेजगति की मोटर साईकिल के जोरदार टक्कर मारी जिससे मेरे भाई लेखराज के सिर में चोट लगी व पीछे बैठे डाक्टर सिंह उर्फ मुकेश के भी काफी मुंह पर व शरीर पर अन्य जगह चोटे आई। सामने से टक्र मारने वाली मोटरसाईकिल के नम्बर त्श्र 14 ैत् 0815 थे जिस पर भी दो जने सवार थे उनके भी चोट आई। दुर्घटना के बाद मेरे भाई को व अन्य को तुरन्त जवाहर लाल अस्पताल ले जाया गया जहॉ पर डाक्टर ने मेरे भाई लेखराज को चैक कर मृत्त घोषित कर दिया तथा मेरे भाई के पीछे बैठे डाक्टर सिंह उर्फ मुकेश को भर्ती कर लिया। यह दुर्धटना मोटरसाईकिल चालक द्वारा अपनी मोटरसाईकिल नम्बर त्श्र14ैत्0815 को तेजगति व लापरवाही से चलाने के कारण घटित हुई है। यह दुर्घटना रात्रि समय करीबन 9.50 च्ड पर घटित हुई। अतः श्रीमान से निवेदन है कि उक्त चालक के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करें। कल रात्रि के समय मेरे भाई लेखराज व डाक्टर सिंह उर्फ मुकेश के ईलाज मे व्यस्त रहने के कारण आज रिपोर्ट प्रस्तुत कर रहा हूं। दिनांक 3/12/16 हस्ताक्षर परिवादी प्रार्थी सांवर सिंह पुत्र श्रवणसिंह जाति रावत निवासी ग्राम माखुपुरा थाना आदर्शनगर जिला अजमेर मो.नं. 7689991076 कार्यवाही पुलिस दिनांक 3/12/16 समय 9.15 ।ड थाना अलवर गेट अजमेर प्रमाणित किया जाता है कि उपरौक्त लिखित तहरीरी रिपोर्ट सांवर सिंह ैध्व श्री श्रवणसिंह जाति रावत उम्र 26 साल निवासी ग्राम माखुपुरा थाना आदर्शनगर जिला अजमेर ने उपस्थित थाना होकर पेश की जिसकी नकल मुताबिक असल के बेव मंगल पोर्टल साईट कम्प्यूटर में अक्षर से अक्षर की गयी पढकर सुनायी सुन समझ सही मान अपने हस्ताक्षर किये मजमून रिपोर्ट से मामला अपराध धारा 279,337304। प्च्ब् का वकू में घटित होना पाया गया है अतः मु0नं0 401/16 धारा उपरोक्त में पंजीबद्ध कर तफतीश बहवाले ।ैप् श्री दयानन्द शर्मा के जिम्मे की गयी प्रतिया थ्प्त् नियमानुसार कम्प्यूटर से जारी की गयी। एक प्रति थ्प्त् की परिवादी को निःशुल्क दी गई। हस्ताक्षर परिवादी हस्ताक्षर हरिपाल सिंह पुनि ैभ्व् च्े अलवरगेट अजमेर 3/12/16 मे दर्ज किया गया।

अवैध खनिज निर्गमन करते 1 गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज में पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्दषानुसार आज दिनांक 02.12.16 को थाना पुलिस एंव खनन विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर अवैध खनन कर खनिज पत्थर का निर्गमन करते हुए कमरू पुत्र धन्ना जाति चीता उम्र 33 साल नि. अजयसर थाना गंज अजमेर को मय टेक्टर ट्रॉली न. आरजे 01 आरए 8835 मय खनिज चिनाई पत्थर के गिरफ्तार कर मु.न. 283/16 धारा 379 भादस व 4,21 एम.एम.डी.आर.एक्ट दर्ज किया गया।

पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, 185 की कार्यवाही में थाना,कोतवाली 8,मसुदा 1, कुल 09 अन्य एमवी में थाना, कोतवाली 10, कूल, 10 4/6 आरएन सी एक्ट में थाना केकडी 1,कुल 01 13 आरपीजी ओ में थाना रामगंज 1, कुल 01 01एमआरडी एक्ट में थाना गंज 1,कुल 01

error: Content is protected !!