जलदाय विभागीय लापरवाही के चलते लीकेज से व्यर्थ बहता पानी

ताजपुरा जाने वाली पाइपलाइन के लीकेज से व्यर्थ बहता पानी व सडक किनारे हजारो लीटर बहा पानी।फोटो-षंकर खारोल
ताजपुरा जाने वाली पाइपलाइन के लीकेज से व्यर्थ बहता पानी व सडक किनारे हजारो लीटर बहा पानी।फोटो-षंकर खारोल
सूरजपुरा। सूरजपुरा चोंराहे से ताजपुरा मार्ग पर स्थित जनकपुरी स्थित उच्चजलाषय जीएलआर से ताजपुरा जा रही लाइन पर लीकेज से हजारो लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। जलदाय विभाग की जानकारी के बावजूद मरम्मत नही होने से ताजपुरा के ग्रामिणो को दर भटकना पड रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार से सूरजपुरा चोराहे से ताजपुरा मार्ग पर जनकपुरी के पास जीएलआर उच्च जलाषय बना हुआ है।जीएलआर से तीन दिनो के अन्तराल मे एक दिन सूरजपुरा प्रतापपुरा व दूसरे दिन ताजपुरा छापरी गावो की सप्लाई होती है। जनकपुरी जीएलआर से ताजपुरा जा रही पाइपलाइन पर ताजपुरा मार्ग से छापरी गाव मे जाने वाली ग्रेवल सडक के पास पाइप लाइन से सप्ताहभर पहले लीकेज हो गया था। 3दिसम्बर को हुए लीकेज को नवज्योति संवाददाता ने जलदाय विभाग कमर्चारी को अवगत कराकर सप्लाई बंद करवाई गई। जलदाय विभाग ने षीघ्र मरम्मत कराकर सप्लाई करना का अष्वासन दिया। सप्ताहभर गुजरने बावजूद जलदाय विभाग सुध नही लेने से पाइप लाइन से लीकेज से हजारो लीटर पानी व्यर्थ बह गया।षुक्रवार सुबह भी लीकेज से हजारो लीटर व्यर्थ पानी बहने से ऐसा ही नजारा नजर आया। सडक के किनारे खड्डो पर पानी जमा होने से दरिया का रूप लेने लगा है।एक ओर लीकेज होने पानी की बर्बादी हो रही दूसरी ओर ताजपुरा ग्रामिणो को पेयजल संकट से झूझना पडता है।ग्रामिणो को तीन चार किलोमीटर की दूरी तय कर सूरजपुरा चोराहा,जनकपुरी स्थित जीएलआर से पानी का झुगाड करना पड रहा हैं।वही ताजपुरा मे ग्यारसी नाडी की पाल पर स्थित जीएलआर सालो से पानी को तरस रही है। जीएलआरषो पीस बनही हुई है वही लगे नल टूटे चुके है। तीनदिनो के अन्तराल मे होने वाली अपर्याप्त सप्लाई से पहले से झूझरहे ताजपुरा ग्रामिणो को लीकेज से पानी के दर दर भक्ने पर मजबूर कर दिया है। ग्रामिणो पेयजल संकट संे निजात दिलाने के लिए जलदाय विभाग के आलाअधिकारियो व केकडी विधायकषत्रुघ्न गौतम से मांग की।

बाइक असन्तुलन होने से युवक घायल
सूरजपुरा। कस्बे से सूरजपुरा चौराहे की ओर जा रहे युवक की सूरजपुरा चौराहे के समीप घुमाव पर बाइक के असन्तुलित होने से युवक घायल हो गया। घायल को ग्रामिणो व स्थानीय संस्था प्रधान की मदद से केकडी चिकित्सालय पहुचाया गया। युवक को अजमेर रेफर किया। अजमेर मित्तल चिकित्सालय मे उपचाररत है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे से सूरजपुरा चौराहे की ओर जा रहे सूरजपुरा निवासी नरेन्द्र खारोल पुत्र सत्यनारायण खारोल युवक बाइक पर सवार होकर जा रहा था। सूरजपुरा चौराहे के समीप घुमाव पर बाइक असन्तुलित होकर गिर गई ।जिससे युवक घायल हो गया।बताया जाता है कि सामने से तीन पहिया वाहन टेंपो आ रहा था। घटना की सूचना पर ग्रामिण एकत्रित हो गये। ग्रामिणो व स्थानीय संस्थाप्रधान कामिनी वर्मा ने घायल युवक को केकडी चिकित्सालय पहुचाया गया। जिसे अजमेर रेफर किया गया। अजमेर मित्तल हास्पीटल मे उपचाररत है।
भाटोलाव बालाजी पर निजी कार्यक्रम मे पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष करेगे षिरकत
सूरजपुरा। भाटोलाव बालाजी परिसर मे षनिवार को युवानेता के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम मे काग्रेस प्रदेष उपाध्यक्ष केकडी पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष षिरकत करेगे।ब्लॉक महामंत्री प्रधान धाकड ने बताया कि युवानेता षिवराज गुर्जर के जन्मदिवस पर भाटोलाव बालाजी मंदिर परिसर मे षनिवार को आयोजित कार्यक्रम मे केकडी पूर्व विधायक रघुषर्मा व अजमेर देहात जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिह निजी कार्यक्रम मे षामिल होगे।
13 दिसम्बर को दतात्रेय जयन्ती पर अजगरी मे होगे विभिन्न कार्यक्रम
सूरजपुरा। दषनाम गोस्वामी समाज के आराध्यदेव गुरू दत्तात्रेय भगवान का प्रकाट्य उत्सव समीपवर्ती ग्राम अजगरी मे दषनाम गाोस्वामी नो गाव मण्डल के तत्वाधान मे 13 दिसम्बर को उत्साहपूर्वक मनाया जायेगा। अध्यक्ष रामेष्वर भारती ने बताया कि दषनाम गोस्वामी समाज के आराध्यदेव गुरू दत्तात्रेय भगवान का प्रकाट्य अजगरी मे 12 दिसम्बर को विषाल भजन संध्या का आयोजन होगा। 13 दिसम्बर को आयोजित कार्यक्रम मे समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओ व सरकारी सेवाओ मे नवनियुक्त,भामाषाह को गोस्वामी गौरव समान से सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर कलष यात्रा,षौभयात्रा,अखाडा प्रदर्षन,संतो द्वारा प्रवचन एव जनप्रतिनिधियो का सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम मे विषिस्ट अतिथि केकडी विधायक षत्रुघ्न गौतम, सरवाड प्रधान किषन लाल बैरवा,पंचायत समिति सदस्य किरण कवर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा कार्यकारी अध्यक्ष महन्तश्री सच्चिदानन्द गिरी, युवा अध्यक्ष सेठूपुरी होगे।सत्र 2015-16 के प्रतिभावान छात्र छात्राए अपनी अंकतालिका की फोटोप्रति जीवराजपुरी लल्लाई को 11दिसम्बर तक जमा करा सकेगे।

error: Content is protected !!