अजमेर 16 दिसम्बर। मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल गुप्ता रविवार 18 दिसम्बर को श्री पार्श्वनाथ जैन चिकित्सालय, ब्यावर में अपनी परामर्श सेवाएं देंगे।
डॉ. राहुल गुप्ता सुबह 10 से 12 बजे तक श्री पार्श्वनाथ जैन चिकित्सालय, ब्यावर में हृदय रोगियों के लिए उपलब्ध रहेंगे। हृदयाघात, वाल्व की बीमारी, बच्चों में जन्मजात हृदय रोग, दिल में छेद, हाथ व पैरों में खून की नसों की बीमारी तथा सभी प्रकार के हृदय रोगों से पीड़ित व्यक्ति डॉ. राहुल गुप्ता से उनकी विशेषज्ञ सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। गौरतलब है कि अजमेर संभाग के एकमात्र एनएबीएच मान्यता प्राप्त मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर की ओर से विशेषज्ञ चिकित्सकों की विजिटिंग सेवाओं के तहत प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को ब्यावरवासियों के लिए हृदय रोग विशेषज्ञ की सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।
