ग्राम पंचायत रूपनगर व ब्यावरखास में आयोजित हुए शिविर

beawar-samacharब्यावर, 16 दिसम्बर। पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर के माध्यम से ग्राम पंचायतवार शिविर आयोजित कर आमजन को विभिन्न सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी क्रम में ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत ब्यावरखास व रूपनगर में आयोजित शिविर में जनकल्याण के कई महत्वपूर्ण कार्य हुए। इस मौके पर विधायक श्री शंकरसिंह रावत, जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया, प्रधान श्रीमती गायत्रादेवी रावत, उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया, तहसीलदार श्री योगेश अग्रवाल, विकास अधिकारी श्री शिवदानसिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
रूपनगर के शिविर में हुए कार्य
विकास अधिकारी शिवदान सिंह के अनुसार ग्राम पंचायत रूपनगर के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर में 14वें वित्त आयोग के तहत 3 कार्य 6.75 लाख रूपये एवं 5वें राज्य वित्त आयोग के तहत 2 कार्य 4.50 लाख रूपये के स्वीकृत किये गए। इसी प्रकार 27 नामान्तरणकरण, 22 राजस्व रिकार्ड की प्रतियां दी, 4 हैण्डपम्प मरम्मत , 11 जन्म प्रमाण पत्रा, 5 मृत्यु प्रमाण पत्रा,एमजेएसए के तहत 10 पौधारोपण, 6 टन ठोस कचरे का निस्तारण, आंगनबाड़ी केन्द्र हेतु 50 खिलौने, 121 रोगियों को परार्मश व चिकित्सा, 71 निशुल्क जांचें, 4 रोगी रैफर, 10 मिट्टी के नमूने जांच हेतु प्राप्त, फव्वारा संयंत्रा के 2 आवेदन प्राप्त, 120 पशुओं का टीकाकरण, 40 पशुओं को दवा वितरण, भामाशाह पशुबीमा योजना के तहत 26 के बीमा प्रस्ताव तैयार हुए, विशेष योग्यजन पेंशन के 5 आवेदन स्वीकृत, विधवा पेंशन के 2 आवेदन स्वीकृत, पालनहार के 6 आवेदन प्राप्त, वृद्धावस्था पेंशन के 11 आवेदन स्वीकृत, विद्युत संबंधी शिकायतों के 16 प्रकरण प्राप्त, आयुर्वेद विभाग द्वारा 113 दवा वितरण व परार्मश के साथ राज्य सरकार की आंचल प्रसूता योजना की जानकारी आदि से संबंधित कार्य हुए।
ब्यावरखास के शिविर में हुए कार्य
विकास अधिकारी शिवदान सिंह के अनुसार ग्राम पंचायत ब्यावरखास के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर में 14वें वित्त आयोग के तहत 3 कार्य 9.75 लाख रूपये एवं 5वें राज्य वित्त आयोग के तहत 3 कार्य 8.25 लाख रूपये के स्वीकृत किये गए। इसी प्रकार 22 नामान्तरणकरण, 30 राजस्व रिकार्ड की प्रतियां दी, 3 हैण्डपम्प मरम्मत, 1 ट्यूबवैल मरम्मत, 20 वृद्धावस्था पेंशन के आवेदन प्राप्त, 3 विधवा पेंशन के आवेदन स्वीकृत, एमजेएसए के तहत 10 पौधारोपण, 6.5 टन ठोस कचरे का निस्तारण, आंगनबाड़ी केन्द्र हेतु 59 खिलौने, 32 यूनीफार्म प्राप्त, 151 रोगियों को परार्मश व चिकित्सा, 80 निशुल्क जांचें, 151 पशुओं का उपचार, 60 पश्ुओं का टीकाकरण, भामाशाह पशुबीमा योजना के तहत 42 के बीमा प्रस्ताव प्राप्त हुए, विद्युत संबंधी शिकायतों के 5 प्रकरण प्राप्त, आयुर्वेद विभाग द्वारा रोगियों को दवा वितरण व परार्मश आदि से संबंधित कार्य हुए। –00–
सुभाष उद्यान में चलेगी बच्चों की ट्रेन
ब्यावर, 16 दिसम्बर। नगरपरिषद द्वारा सुभाष उद्यान ब्यावर में बच्चों हेतु लगवाई गई ट्रेन को 16 से 20 दिसम्बर 2016 तक प्रतिदिन निशुल्क चलाया जाएगा।
आयुक्त नगरपरिषद श्री पीयूष समारिया ने आमजन को सूचित करते हुए बताया कि सुभाष उद्यान में बच्चों हेतु लगवाई गई ट्रेन 16 से 20 दिसम्बर 2016 तक प्रातः 10 से 11 बजे तक एवं सायं 4 से 5 बजे तक निशुल्क चलाई जाएगी।–00–
सर्वे से वंचित स्ट्रीट वैण्डर सम्पर्क करें : नगरपरिषद
ब्यावर, 16 दिसम्बर। दीनदयाल अन्त्योदय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगरपरिषद ब्यावर क्षेत्रा में स्ट्रीट वैण्डर का सर्वे, पहचान पत्रा जारी करना एवं उनका संरक्षण करना आदि कार्य करवाये जाने हैं इसके लिए अधिकृत फर्म द्वारा स्ट्रीट वैण्डर का सर्वे किया गया है , सर्वे से वंचित व्यक्ति 7 दिवस की अवधि में नगरपरिषद कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
आयुक्त नगरपरिषद श्री पीयूष समारिया के अनुसार स्ट्रीट वैण्डर का सर्वे अधिकृत फर्म याशी कन्सल्टेन्सी द्वारा करवाया गया, लेकिन जिन स्ट्रीट वैण्डर, रिक्शा घुमन्तु विक्रेता, ठेले पर व्यवसाय करने वालों द्वारा अधिकांश लोगों ने सर्वे में सहयोग नहीं किया है अथवा जिनके फार्म नहीं भरे गए हैं, वे 7 दिवस में नगरपरिषद कार्यालय में सम्पर्क करें। यदि कोई व्यक्ति सर्वे से वंचित रहता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा एवं नगरपरिषद क्षेत्रा में स्ट्रीट वैण्डर, ठेला व्यवसाय, पथ विक्रेता आदि कार्य नहीं कर सकेगा। समयावधि पश्चात् आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।–00–
जवाहर नवोदय चयन परीक्षा 8 जनवरी को
पटेल विद्यालय से प्राप्त किये जा सकेंगे प्रवेश पत्रा
ब्यावर, 16 दिसम्बर। जवाहर नवोदय चयन परीक्षा कक्षा-6 प्रवेश हेतु रविवार 8 जनवरी 2017 को प्रातः 11 बजे से राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर में आयोजित होगी। उक्त परीक्षा के प्रवेश पत्रा विद्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं।
प्रधानाचार्य एवं संयोजक नारायण सिंह पंवार के अनुसार जवाहर नवोदय चयन परीक्षा कक्षा 6 प्रवेश हेतु विद्यालय में प्रविष्ठ होने वाले 171 परीक्षार्थियों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है, संबंधित विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्रा बोर्ड परीक्षा प्रभारी गुरूशरण गोयल से प्राप्त कर सकते है।–00–
पूर्व सैनिकों के समस्या समाधान हेतु शिविर
ब्यावर, 16 दिसम्बर। पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं एवं आश्रितों की समस्याओं के समाधान हेतु समस्या समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया इसी क्रम में ब्यावर के सैनिक विश्राम गृह में 21 दिसम्बर 2016 एवं मसूदा के तहसील कार्यालय में 29 दिसम्बर 2016 को समस्याओं के समाधान के लिए शिविर आयोजित होंगे।–00–

error: Content is protected !!