संस्कृति द स्कूल का वार्षिक मेला 25 दिसम्बर को

sanskriti school logoसंस्कृति द स्कूल अपना वार्षिक मेला 25 दिसम्बर रविवार को मनाने जा रहा है। मेले में एक ओर जहंा खानपान की विभिन्न स्टाले लगाई जा रही हैं वही दूसरी ओर मनोरंजन के विभिन्न साधन उपलब्ध करवाये जाएगें । बच्चों के मनोरंजन के लिए मिक्की माउस , झूले , कैमल कार्ट , घुडसवारी , बग्गी सवारी , बुल राइड ,का आयोजन किया जा रहा है। वहीं बड़ों के लिए विभिन्न खेलों जैसे शूंिटंग ,कॉइन इन द बैंगल , तम्बोला व म्यूजिक डांस का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही एडवेंचर इवेन्टस के द्वारा फ्लाईगं फ्ोक्स , कमाण्डो नेट , कमाण्डो रोप , बरमा ब्रिज , रोप क्लाईम्ंिबग का आनन्द ले पायेगें। मेले में चटपटे स्वाद वाले व्यंजन उपलब्ध होगें। पिजा पास्ता , चिल्ली पनीर , कॉफी , पानी पूरी , आलू टिकिया से लेकर दाल पकौड़ी , मिठाईयाँ आदि व्यंजनों का स्टालों पर आनन्द लिया जा सकता है। प्राचार्य ले. कर्नल . ए .के त्यागी ने बतलाया कि मेला प्रातः 11 बजे प्रारम्भ होगा जो मध्यान्ह 4ः30 तक रहेगा मेले मे स्कूल के विद्यार्थियों व अभिभावकों के साथ -साथ सभी लोग आमंत्रित हैं।
PRAMILA SRIVASTAVA

error: Content is protected !!