ऐतिहासिक रहा सिन्धी वैवाहिक परिचय सम्मेलन

तृतीय निःशुल्क वैवाहिक परिचय सम्मेलन में 210 प्रतिभागियों ने लिया भाग

sindhiyog-25-12-2016-3sindhiyog-25-12-2016-7अजमेर 25 दिसम्बर। सांई बाबा मन्दिर अजमेर और सिन्धीयोग डॉट कॉम के सहयोग से तृतीय निःशुल्क सिन्धी वैवाहिक परिचय सम्मेलन सांई बाबा मंदिर परिसर, अजय नगर, अजमेर पर आयोजन किया गया। जिसमें 188 युवक व 22 युवतियों ने मंच पर अपना परिचय दिया, प्रत्येक प्रतिभागी की उसकी मैचिंग के हिसाब से उपलब्ध प्रतिभागियों की सूची संक्षिप्त विवरण के साथ उपलब्ध कराई गई, प्रत्येक उपस्थित प्रतिभागी को एक रंगीन विवरणिका मय रंगीन फोटो व मोबाईल नम्बर के साथ निःशुल्क दी गई। मंच व दर्शक दीघा में एल.ई.डी. द्वारा सीधा प्रसारण किया गया। 7 रिश्ते आपस में जुडे व 11 रिश्तों की आपस में बातचीत निर्णायक स्थिति में रही।
सिन्धी योग डॉट कॉम के मनीष प्रकाश किशनानी ने बताया कि इस परिचय सम्मेलन में अजमेर शहर के अलावा जयपुर, चित्तौडगढ़, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, भीलवाडा, हनुमानगढ़, जैसलमेर, रावतभाटा, इन्दौर, लखनउ, आगरा, बरेली, दिल्ली, उल्लासनगर, मुम्बई, कलकत्ता, गांधीनगर, अहमदाबाद सहित विदेशों से दुबई, दक्षिण अफ्रीका से प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस सम्मेलन में करीब 2000-2500 व्यक्तियों ने भाग लिया।
सांई बाबा मंदिर के ट्रस्टी महेश तेजवानी ने बताया कि सिन्धी वैवाहिक परिचय सम्मेलन मे प्रतिभागियों को 20 समितियों ने अपनी सेवायें दी। जिसमें पूछताछ, रजिस्ट्रेशन स्वागत पार्किंग जलपान के साथ-साथ पण्डितों द्वारा कुण्डली मिलान व कम्प्यूटर द्वारा जन्म कुण्डली बनाकर मिलान किया गया। इन सभी व्यवस्थाओं को अजमेर की सभी सामाजिक व धार्मिक समितियों द्वारा सहयोग दिया गया जिसमें सांई बाबा मंदिर सेवाधारी, अजमेर सिन्धी समाज महासमिति, भारतीय सिन्धु सभा अजमेर, सिन्धु समिति, सिन्धी शिक्षा समिति, सिन्धी युवा महासमिति, पूज्य लालसाहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट-देहलीगेट, संत कंवरराम सेवा मण्डल,सिन्धी सेंट्रल सेवा महासमिति, सिन्धी सेवा समिति, आदर्श सिन्धी पंचायत, झूलेलाल सिन्धी सेवा मण्डली वैशाली नगर, अजमेर सिन्धी सेवा समिति, अजयनगर सिन्धी समाज, सिन्धु सतकार समिति, सिन्धु सैना (अजमेर), सिन्धु विकास समिति चन्द्रवरदाई, आशागंज झूलेलाल चौक व्यापारी संघ, नेहरू हा.कॉ. सोसायटी-अजय नगर, पूज्य सिन्धी महापंचायत, वैशाली सिन्धी सेवा समिति-वैशाली नगर, सिन्धी सोशल वेलफेयर सोसायटी-नाका मदार, पूज्य सिन्धी पंचायत संस्था-पंचशील, दरगाह बाजार धानमण्डी व्यापारिक संघ, गोस्वामी पीतमगीर सेवा समिति, ब्यावर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, जगदीश अभिचन्दानी, अजीत पमनानी, आनन्द आसुजानी, भगवान साधवानी, चन्दर, दयाल शेवानी, प्रकाश जेठरा, दीपक साधवानी, हरी चन्दानी, हरीश केवलरमानी, हरिश तनवानी, ईसर भम्भानी, कलवानी, कंवल प्रकाश, मुकेश, नेभवानी, प्रकाश मुलचन्दानी, प्रेम केवलरमानी, राजू किशनानी, साधू भाई, अनिल आसनानी, लाल नाथानी, मनोहर मोटवानी, प्रताप छबलानी, लता वाधवानी, रीना देवानी उपस्थित थे।
सिन्धी योग डॉट कॉम द्वारा पिछले दो माह में अलग अलग स्थानों पर कैम्प लगाने एवं स्वयं प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न राज्यो, देश, विदेशों से इस सम्मेलन में तथा वेबसाईट पर अब तक 7500 से अधिक रजिस्टेªशन करायें जा चुके है, जिसमें 5000 युवक व 2500 युवतियों की एन्ट्री आ चुकी है। इन सभी कार्यों में संत महात्माओं के आशीर्वाद से दुनिया में सिन्धी समाज का यह पहला निःशुल्क वैवाहिक पोर्टल है, जिस पर आज तक सबसे ज्यादा परिवार जुड़ गये है।
मंच का संचालन श्रीमति कमला गोकलाणी व अनिता शिवनाणी, दिशा किशनानी ने किया। स्वागत भाषण मनीष प्रकाश किशनाणी व आभार मनीष साहू ने दिया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में गणेश पुजन किया गया। मंच पर विराजमान श्री गणेश जी, श्री गुरूनानक साहब, श्री सांई बाबा के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

(मनीष प्रकाश किशनानी)
मो. 9414435920

error: Content is protected !!