अपने राजा बेटे एवं रानी बिटिया को प्रतिदिन भिजवाएं आंगनबाड़ी केन्द्र

beawar-samacharब्यावर, 30 दिसम्बर। गुरूवार का विशेष रहा जब विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्र पर पहली बार पर पेरेन्ट्स मीटिंग का आयोजन हुआ। यह पेरेन्ट्स मीटिंग महिला एवं बालविकास विभाग के निर्देशानुसार रखी गई।
शहर के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 9 की कार्यकर्ता साधना सारस्वत ने बताया इस आशय की जानकारी दी। साधना ने बताया कि सीडीपीओ श्रीमती नितेश यादव के निर्देशानुसार इसी क्रम में गुरूवार को गजानन्द कॉलोनी स्थित उनके आंगनबाड़ी केन्द्र में आयोजित की गई पेरेन्ट्स मीटिंग में 3 से 6 वर्ष के बच्चों के माता-पिता ने बड़ी संख्या में भाग लिया, जिन्हें पिछले 6 माह से प्रारम्भिक बाल्यावस्था शिक्षा हेतु चलाई जा रही गतिविधियों की प्रगति संबंधी जानकारी प्रदान की गई। साथ ही उन्हें यह अवगत कराया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्र अब प्राइवेट नर्सरी अथवा प्ले स्कूल की तरह पाठशाला का रूप ले चुके हैं, अतः माता-पिता उनके राजा बेटे एवं रानी बिटिया को प्रतिदिन सही समय पर आंगनबाड़ी केन्द्र में भिजवाना सुनिश्चित करें। केन्द्र पर उनका पूरा ख्याल रखा जाएगा। –00–
हटाया जाएगा ग्राम सुहावा में 2 जनवरी को अवैध अतिक्रमण : राजस्व टीम गठित
ब्यावर, 30 दिसम्बर। न्यायालय तहसीलदार ब्यावर द्वारा भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 91 के तहत दर्ज प्रकरण संख्या 335/2016 से 339/2016 तथा 382/2016 से 408/2016 तक में पारित निर्णय दिनांक 2 नवम्बर 2016, 24 अक्टूबर 2016 व 2 दिसम्बर 2016 के अनुसरण में ग्राम सुहावा में हो रखे अवैध को हटाने के लिए नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व टीम का गठन किया गया है, जिसके द्वारा 2 जनवरी 2017 को अतिक्रमित भूमि से अतिक्रमण हटाया जाएगा।
तहसीलदार श्री योगेश अग्रवाल ने इस आशय की जानकारी एक आदेश में दी। आदेश में उन्होंने बताया है कि ग्राम सुहावा के खसरा नं. 1222, 166/1, 1860, 1321/1, 1320, 3161/1, 1135, 439, 452, 1856, 421, 441/1, 253, 264, 1764/1 पर अतिक्रमण बाबत् न्यायालय तहसीलदार ब्यावर में भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा-91 के तहत प्रकरण दर्ज हुए थे, जिस पर निर्णय पारित हो चुका है तथा इसकी पालना सुनिश्चित करने हेतु नायब तहसीलदार श्री रामपाल बोहरा के नेतृत्व में राजस्व टीम का गठन किया गया है। टीम में भू-अभिलेख निरीक्षकों एवं पटवारियों सहित 10 सदस्यों का समावेश किया गया है। साथ ही पुलिस थानाधिकारी ब्यावर सदर, ग्राम पंचायत सुहावा के सरपंच एवं ग्राम सेवक को आदेश की पालना में अपेक्षित सहयोग देने हेतु सूचित कर दिया गया है। –00–
जवाजा में सम्पर्क समाधान जनसुनवाई 6 जनवरी को
ब्यावर, 30 दिसम्बर। जिला कलक्टर अजमेर निर्देशानुसार आगामी 6 जनवरी 2017 को जवाजा पंचायत समिति सभागार में सम्पर्क समाधान जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया करेंगे।
ज्ञातव्य है कि ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क समाधान जनससुनवाई बैठक हर माह के प्रथम गुरूवार को हुआ करती है लेकिन 5 जनवरी को राजकीय अवकाश होने की वज़ह से अगले कार्यदिवस 6 जनवरी 2017 (शुक्रवार) को प्रातः 10 बजे से सायं 6.00 बजे तक इसका आयोजन होगा। उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुरूप जनसुनवाई में संबंधित विभागों के अधिकारीगण आवश्यक रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।–00–

error: Content is protected !!