ग्राम पंचायत बामनहेडा व आसन तथा किशनपुरा में आयोजित हुए शिविर

जवाजा ब्लॉक के बामनहेडा ग्राम के अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर में मंचासीन जवाजा प्रधान श्रीमती गायत्रा देवी रावत व अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण।
जवाजा ब्लॉक के बामनहेडा ग्राम के अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर में मंचासीन जवाजा प्रधान श्रीमती गायत्रा देवी रावत व अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण।
शुक्रवार को जवाजा क्षेत्रा में आयोजित हुए पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर में विधायक श्री शंकरसिंह रावत, प्रधान श्रीमती गायत्रा देवी रावत
शुक्रवार को जवाजा क्षेत्रा में आयोजित हुए पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर में विधायक श्री शंकरसिंह रावत, प्रधान श्रीमती गायत्रा देवी रावत
ब्यावर, 30दिसम्बर। पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर के माध्यम से ग्राम पंचायतवार हर शुक्रवार को शिविर आयोजित कर आमजन को विभिन्न सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी क्रम में जवाजा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बामनहेडा व आसन में आयोजित शिविर में जनकल्याण के कई महत्वपूर्ण कार्य हुए। विकास अधिकारी शिवदान सिंह के अनुसार गुरूवार को क्षेत्रा की किशनपुरा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र पर भी जिला प्रशासन के निर्देशानुसार ग्रामीणों के आग्रह पर पुनः पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण शिविर लगाकर ग्रामीणों को राहत दी गई, इस अवसर पर विधायक श्री शंकरसिंह रावत, प्रधान श्रीमती गायत्रा देवी रावत, उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया विकास, सरपंच योगिता भाटी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
जवाजा विकास अधिकारी श्री शिवदान सिंह ने बताया कि आज शुक्रवार को जवाजा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बामनहेडा एवं आसन के अटल सेवा केन्द्र सेवा केन्द्र पर पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर में विधायक श्री शंकरसिंह रावत, प्रधान श्रीमती गायत्रा देवी रावत, जिला परिषद के एसीईओ श्री संजय माथुर, उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया विकास, टॉडगढ तहसीलदार मो. इकबाल, नायब तहसीलदार नरेन्द्रसिंह पंवार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे, शिविर में अनेक महत्वपूर्ण कार्यें को अंजाम देकर जरूरतमंद ग्रामीणों को मौके पर लाभान्वित कर राहत दी गई।
बामनहेडा के शिविर में हुए अनेक कार्य
विकास अधिकारी शिवदान सिंह के अनुसार ग्राम पंचायत बामनहेड़ा के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर में 14वें वित्त आयोग के तहत 3 कार्य 2.90 लाख रूपये एवं 5वें राज्य वित्त आयोग के तहत 5 कार्य 12.50 लाख रूपये के स्वीकृत किये गए। इसी प्रकार राजस्व विभाग द्वारा 20 राजस्व रिकार्ड की प्रतियां दी जाकर रास्ते संबंधी 2 प्रकरणों का निस्तारण, 5 हैण्डपम्प मरम्मत, 4 जन्म प्रमाण पत्रा, 3 मृत्यु प्रमाण पत्रा, 6 टन ठोस कचरे का निस्तारण, आंगनबाड़ी केन्द्र हेतु 100 खिलौने व 50 यूनीफार्म प्राप्त, 190 ओपीडी रोगियों को परामर्श्ा तथा 298 को मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी, पंचकर्म आयुर्वेद संबंधी 70 का उपचार, 20 मिट्टी के नमूने जांच हेतु प्राप्त, फव्वारा संयंत्रा के 5 आवेदन, पाईपलाईन के 7 तथा ड्रिप का 1 आवेदन प्राप्त, 120 पशुओं का टीकाकरण, 74 पशुओं को दवा वितरण, भामाशाह पशुबीमा योजना के तहत 12 पशुपालकों के 27 पशुओं हेतु बीमा प्रस्ताव तैयार हुए, विद्युत निगम द्वारा ग्राम ज्योति योजनान्तर्गत 35 प्रकरण निस्तारित, मुख्यमंत्रा विद्युत सुधार योजना के तहत 8 एवं ग्रामीण घरेलू कनेक्शन योजना के 4 आवेदन निस्तारित, ढीले तारों की दुरूस्ति सहित अन्य विद्युत संबंधी 38 प्रकरण निस्तारण, 120 जनों को भामाशाह योजना संबंधी जानकारी प्रदान दी गई 4 जनों का भामाशाह नामांकन करने के ही साथ राज्य सरकार हितकारी योजनाओं आदि से संबंधित कार्य किये जाकर ग्रामीणों मौके पर राहत प्रदान की गई।
आसन के शिविर में भी कई कार्य
विकास अधिकारी शिवदान सिंह के अनुसार ग्राम पंचायत आसन के अटल सेवा केन्द्र पर लगाये गए आयोजित पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर में विभिन्न कार्यां को अंजाम दिया गया । शिविर में विधायक श्री शंकरसिंह रावत, प्रधान श्रीमती गायत्रा देवी रावत, जिला परिषद के एसीईओ श्री संजय माथुर, उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया विकास ने शिरकत करते हुए अधिकारियों को वांछित को दिशा-निर्देश देकर ग्रामीणों को लाभान्वित करवाया। ग्राम सरपंच सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। –00–

रीको एरिया में भमि पर किये कब्जों का तहसीलदार ने लिया जायजा
ब्यावर, 30 दिसम्बर। शुक्रवार को तहसीलदार योगेश अग्रवाल ने नरबदखेड़ा ग्राम पंचायत में रीको को आवंटित भूमि पर होरखे कब्जा का मौका मुआयना किया। मौके पर उनके संग आईएलआर एम.एल.मीना, पटवारी के.के. अवस्थी, प्रियंका भी साथ थे। तहसीलदार ने बताया कि उक्त भूमि पर किये गए कब्जा को शीघ्र ही हटाने की कार्यवाही की जाएगी। –00–

error: Content is protected !!